
[ad_1]
सुपौल. बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों के लिए मतदान जारी है. सोमवार को हो रहे मतदान (Bihar MLC Election Voting) में सुपौल में अलग नजारा देखने को मिला. यहां बिहार के तीन मंत्रियों ने सुपौल अंचल कार्यालय में पहुंचकर मतदान किया. अत्यधिक उम्र के बावजूद उर्जा मंत्री विजेंन्द्र यादव (Bihar Minister Vijendra Yadav) ने घंटे भर लाईन में खड़े होकर मतदान किया. इस दौरान उनके साथ वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू भी मौजूद थे.
इन दोनों नेताओं से पूर्व बिहार के उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन ने भी पहली बार विधान परिषद के मतदान करने के बाद बिहार के सभी सीटों पर एनडीए की जीत होने का दावा किया. मतदान करने के बाद उर्जा मंत्री विजेंन्द्र यादव ने कहा कि बिहार की जनता लगातार 15 सालों से उन्हे अपना प्यार दे रही है. उम्मीद है कि इस बार भी जनता द्वारा चुने गये प्रतिनिधियों का अपार प्यार मिलेगा. वहीं कई उम्मीदवारों द्वारा वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज बबलू पर इस चुनाव में धनबल और बाहुबल के उपयोग करने के आरोप पर पर्यावरण मंत्री ने कहा जिनको जनता का समर्थन नहीं है वो इसी तरह का आरोप लगाते हैं.
दरअसल एनडीए से सुपौल, सहरसा और मधेपुरा सीट पर वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज बबलू की पत्नी नूतन सिंह इस बार चुनावी मैदान में है. इससे पूर्व भी वो इसी सीट से विधान परिषद चुनी गयी थीं. मालूम हो कि सोमवार को बिहार की 24 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. जनप्रतिनिधियों की ये वोटिंग शाम के चार बजे तक होगी जिसके बाद मतों की गिनती का काम 7 अप्रैल को होगा.
आपके शहर से (सुपौल)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
[ad_2]
Source link