Home Bihar Bihar: Miss India अब हाथ में AK- 47 और इंसास लेकर चली गैंगस्टर बनने की राह पर

Bihar: Miss India अब हाथ में AK- 47 और इंसास लेकर चली गैंगस्टर बनने की राह पर

0
Bihar: Miss India अब हाथ में AK- 47 और इंसास लेकर चली गैंगस्टर बनने की राह पर

[ad_1]

Miss India अब हाथ में AK- 47 और इंसास लेकर चली गैंगस्टर बनने की राह पर

Miss India अब हाथ में AK- 47 और इंसास लेकर चली गैंगस्टर बनने की राह पर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मिस इंडिया का कीर्तिमान स्थापित कर चुकी भाजपा नेत्री श्वेता झा पटना से मेयर का चुनाव हारने के बाद अब गैंगस्टर बनकर बिहार में हुकूमत करना चाहती है। यह बात तब उजागर हुआ हाथ में AK- 47 और इंसास के साथ फोटो वायरल होने के बाद EOU ने उनके घर पर दस्तक दिया था।

किस तस्वीर पर मचा बवाल

श्वेता झा की जिन तस्वीरों के वायरल होने पर EOU ने शिकंजा कसा है वह चार तस्वीरें हैं। उन तस्वीरों में तीन तस्वीर निशाना लगाते हुए फायरिंग करने के पोज में हैं जबकि चौथे में हाथ में लेकर शान से फोटो खिंचवाते नजर आ रही हैं।

पहले भी पिस्टल के साथ हो चुकी हैं चर्चित

चंदन कुमार झा  के अनुसार AK- 47 और इंसास के साथ श्वेता झा का कुछ ऐसे ही मामलों में चर्चित हुई थी। उस समय उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उनका सरकारी जिप्सी और हाथ में फ़िल्मी स्टाइल में पिस्टल लहराते हुए वह खुद नजर आ रही थी।

पति को मिल चुकी है जान से मारने की धमकी

श्वेता झा के पति चंदन कुमार झा का कहना था कि उनकी शादी 15 साल पहले हुई थी। । श्वेता के पति चंदन का कहना है कि वर्ष 2021 में उसने मिसेज इंडिया का ब्यूटी कॉम्पटीशन जीता था। फिर 2022 में वह मेयर पद के लिए चुनाव लड़ा जिसमें उनकी हार हो गई थी। मेयर पद का चुनाव हारने के बाद श्वेता क्रिमिनल बनना चाहती है। इसलिए वह काफी दिनों से अपने प्रेमी अभिषेक यादव के साथ रह रही है। चंदन कुमार झा का आरोप है कि अब मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here