[ad_1]
प्रश्न पत्र देखते ही औरंगाबाद में छात्रा बेहोश
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर मैट्रिक की परीक्षा चल रही है। इस दौरान बुधवार को औरंगाबाद के एक परीक्षा केंद्र पर दूसरी पाली की परीक्षा दे रही एक छात्रा बेहोश हो गई। करमा रोड स्थित अंबिका पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र की घटना है। छात्रा विज्ञान पेपर की परीक्षा दे रही थी। छात्रा के बेहोश होते ही परीक्षा केंद्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि घबराहट में छात्रा बेहोश हो गई। वो नबीनगर गर्ल्स हाई स्कूल से परीक्षा देने आई थी। इलाज के बाद उसकी स्थिति को ठीक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे परीक्षा केंद्र जाने की सहमति दे दी लेकिन जैसे ही वो सेंटर के मेन गेट पर पहुंची, फिर बेहोश हो गई। आनन-फानन में फिर से उसे अस्पताल लाया गया।
बक्सर में 328 छात्रों ने छोड़ा सायंस का पेपर
बक्सर में मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन विज्ञान विषय की परीक्षा ली गई। जिले के कुल 28 परीक्षा केंद्रों पर पहली पाली में जहां 152 छात्र अनुपस्थित रहे वहीं, दूसरी पाली में अनुपस्थित छात्रों की संख्या 176 रही। सूचना अनुसार प्रथम पाली के विज्ञान में कुल 14495 परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे लेकिन उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 14,343 ही रही। इसी तरह अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 152 रही। दूसरे पाली में कुल 14693 परीक्षार्थी शामिल होने थे, जिनमें उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 14517 रही। अनुपस्थित छात्रों की संख्या 176 रही।
मुजफ्फरपुर में पहले दिन 1303 परीक्षा रहे अनुपस्थित
वहीं, मुजफ्फरपुर में 1303 बच्चों ने पहले ही दिन मैट्रिक की परीक्षा छोड़ दी। पहली पाली में 607 तो दूसरी पाली में 696 बच्चे अनुपस्थित रहे। पहली पाली में 37852 परीक्षार्थियों में 37245 ही शामिल हुए। दूसरी पाली में 37368 परीक्षार्थियों में 36672 शामिल हुए। लगभग सभी केंद्रों पर 5-16 के बीच परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बुधवार को मैट्रिक की परीक्षार्थियों के लिए विज्ञान की परीक्षा थी। 80 अंक के लिए क्वेश्चन पेपर को देख कर छात्रों की हालत रही।
इनपुट- औरंगाबाद से आकाश कुमार
[ad_2]
Source link