Home Bihar Bihar JDU Leader Murder : गया में जेडीयू जिला उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, घर के बाहर बदमाशों ने ताबड़तोड़ की फायरिंग

Bihar JDU Leader Murder : गया में जेडीयू जिला उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, घर के बाहर बदमाशों ने ताबड़तोड़ की फायरिंग

0
Bihar JDU Leader Murder : गया में जेडीयू जिला उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, घर के बाहर बदमाशों ने ताबड़तोड़ की फायरिंग

[ad_1]

गया : बिहार के गया में दिग्गज जेडीयू नेता की देर रात गोली मारकर हत्या (Gaya JDU Leader Murder) कर दी गई है। मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सलेमपुर बहूरा बीघा का है। मृतक जेडीयू नेता का नाम सुनील कुमार सिंह है, वो गया में जेडीयू के जिला उपाध्यक्ष पद पर थे। बताया जा रहा कि देर रात एक बर्थडे पार्टी से वो अपने घर लौटे थे। इसी दौरान जब वो गाड़ी से उतरकर अपने घर की ओर जा रहे थे तभी अपराधियों ने उन पर फायरिंग की। यही नहीं उन्हें गोलियों से छलनी कर बदमाश मौके से फरार हो गए।

जेडीयू नेता सुनील सिंह का मर्डर

गया में शुक्रवार देर रात हुई इस वारदात से मौके पर कोहराम मच गया। तुरंत ही जेडीयू नेता सुनील सिंह को अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, तब तक देर हो चुकी थी। गोली लगने की वजह से उनकी मौत हो गई थी। बताया जा रहा कि घर के पास ही उन्हें गोली मारी गई। वहीं इस मामले की सूचना मिलते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

936

Patna में महिला से चेन स्नेचिंग के दौरान 4 लोगों को मारी गोली, राजधानी में बेखौफ बदमाशों ने की वारदात

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है। तुरंत ही पुलिस पदाधिकारियों को घटनास्थल पहुंचने का निर्देश दिया। खुद भी वो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही जेडीयू नेता की हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। इस बीच कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने आवेदन मिलते ही मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Patna में बस मालिक को गोलियों से भूना, बेखौफ बदमाशों ने चारों तरफ से घेरकर की फायरिंग

सूबे की कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

गया में जेडीयू नेता सुनील सिंह की हत्या के बाद पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं। इससे पहले राजधानी पटना में पिछले दो दिनों के दौरान फायरिंग की तीन बड़ी वारदातें हुईं। जिसमें पुलिस टीम जांच कर ही रही थी। अब गया में जेडीयू नेता को निशाना बनाया गया है। लगातार हो रही घटनाओं से सूबे की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

अब काहे का सुशासन! Patna Shootout के बाद पुलिस पेट्रोलिंग पर उठे सवाल, देखिए Ground Report

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here