
[ad_1]

जदयू विधायक के रेस्टोरेंट में लगी आग।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भागलपुर में गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के रेस्टोरेंट में भीषण आग लगी है। आग की लपटें इतनी तेज है कि आसपास के कुछ घरों को भी जद में लिया। बुधवार सुबह गोपाल मंडल के रेस्टोरेंट में लगी आग से इलाके में हड़कंप मच गया। रेस्टोरेंट के स्टाफ और स्थानीय लोगों आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की 3 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी है। हालांकि, रेस्टोरेंट में रखे सारे सामान जलकर राख हो चुके हैं। यह रेस्टोरेंट भागलपुर के जीरोमाइल स्थित एलआईसी ऑफिस के बगल में है।
बता दें कि यह वहीं रेस्टोरेंट जिसमें गोलीबारी हुई थी। यह रेस्टोरेंट गोपाल मंडल का बेटा आशीष मंडल चलाता है। उस समय बताया गया था कि विधायक गोपाल मंडल के रेस्टोरेंट बिग डैडी के समीप जमीन विवाद को लेकर कई लोगों ने हाउसिंग बोर्ड निवासी लालबहादुर उनके बेटे वीरबहादुर पत्नी माधुरी और वीर के दोस्त रवि उर्फ शरद के साथ मारपीट की और रवि पर गोली चला दी थी। यह मामला काफी चर्चित रहा था।
[ad_2]
Source link