[ad_1]
DU नेता गुलाम रसूल बलियावी ने दिया विवादित बयान
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL
विस्तार
अपने विवादित बयानबाजी के लिए हमेशा सुर्खियों में रहने वाले जेडीयू नेता और पूर्व एमलसी गुलाम रसूल बलियावी ने हर शहर को कर्बला बना देंगे, के बाद एक बार फिर विवादित बयान दिया है। इस बार उन्होंने योग गुरु बाबा रामदेव के भारतीय होने पर सवाल खड़ा करते हुए उनपर आतंकी संगठन के साथ संबंध होने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं उन्होंने सैनिक में मुस्लिम युवाओं की 30 फीसदी भर्ती लेने की बात कहते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी निशाना साधा है।
सैनिक भर्ती में मुस्लिमों को मिले 30 फीसदी आरक्षण
नवादा में मरकजी इदारा-ए-शरिया ने एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें पूर्व एमलसी गुलाम रसूल बलियावी भी आमंत्रित थे। इस कार्यक्रम में उन्होंने मुस्लिमों को 30फीसदी आरक्षण देने की पैरवी करते नजर आए। इस दौरान गुलाम रसूल ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री मोदी को पाकिस्तान से डर लगता है तो उन्हें सैनिक में 30% मुस्लिम को जगह देनी चाहिए। यदि ऐसा हो जाए तो पाकिस्तान की हिम्मत नहीं होगी कि वो भारत को आंख दिखाए। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जब पाकिस्तान मिसाइल बनाकर भारत को आँख दिखा रहा था तब कोई नागपुर का बाबा जवाब देने नहीं आया। बल्कि एक मुसलान का ही बेटा सामने आया जिसने मिसाइल बनाया, उसका नाम एपीजे अब्दुल कलाम था।
योग गुरु बाबारामदेव का लश्कर-ए-तैयबा से है संबंध
प्रधानमंत्री के बाद गुलाम रसूल बलियावी ने योग गुरु बाबा रामदेव पर भी जमकर हमला किया। उन्होंने बाबा रामदेव की नागरिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह भारतीय नहीं हैं। उनका पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंध है। गुलाम रसूल ने बाबा रामदेव की अकूत संपत्ति पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि बाबा रामदेव के पास इतनी संपति कहां से आई। उन्होंने उनके जमीन और पतंजली के प्रोडक्ट कहां से बनकर आते हैं, इस बात की भी जांच होनी चाहिए।
[ad_2]
Source link