Home Bihar Bihar Intermediate Topper : आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप 3 में मधेपुरा की बेटी, ऋतिका रतन बनना चाहती है IAS

Bihar Intermediate Topper : आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप 3 में मधेपुरा की बेटी, ऋतिका रतन बनना चाहती है IAS

0
Bihar Intermediate Topper  : आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप 3 में मधेपुरा की बेटी, ऋतिका रतन बनना चाहती है IAS

[ad_1]

मधेपुरा : बिहार इंटर का रिजल्ट ( बिहार इंटर परिणाम 2022 ) जारी कर दिया गया है। इस बार मधेपुरा ( मधेपुरा ताजा खबर ) जिला के 3 बच्चों ने इंटर परीक्षा में टॉप 5 में अपना स्थान बनाया है। मधेपुरा नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नंबर 2 की रहने वाली ऋतिका रतन ( रितिका रतन इंटर आर्ट्स की तीसरी टॉपर ) ने आर्ट्स फैकल्टी में टॉप थ्री में रहीं।

ऋतिका के पिता शशि शंकर यादव पेशे से शिक्षक हैं जबकि मां निशा भारती गृहिणी है। ऋतिका रतन कला विषयों में पांच सौ अंक में से 470 अंक यानी कि 94 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। वह आर्ट्स स्ट्रीम में पूरे राज्य में तीसरे स्थान पर है। ऋतिका ने बताया कि वो आगे यूपीएससी पास करना चाहती है, इसलिए इंटर में उसने आर्ट्स रखा। उसका सपना कलेक्टर बनने का है।

Bihar Intermediate Topper : सब्जी बेच मां ने पढ़ाया, अब बेटे ने किया टॉप… पढ़िए टॉपर्स के संघर्ष की कहानियां

वहीं, दूसरी छात्रा शंकरपुर थाना क्षेत्र के हरिराहा निवासी रमेश मोदी और विना देवी की पुत्री ममता कुमारी है, जो कला विषयों में पांच सौ में से 466 अंक लाकर पूरे बिहार में 5वें स्थान पर रही। उसे 93.2 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। ममता के पिता दिल्ली में बिजली विभाग में लाइन मैन का कार्य करते हैं और मां कुशल गृहणी है। गांव में गरीबी की हालत में रहकर भी ममता ने सफलता की इस ऊंचाई को छुआ है उसका भी सपना यूपीएससी कंप्लीट कर डीएम बनने का है।

Bihar Intermediate Topper : रिक्शा चालक का बेटा बना बिहार इंटर आर्ट्स का टॉपर, संगम राज बनना चाहता है IAS

दो बेटियों के साथ मधेपुरा के एक बेटे ने भी बिहार में टॉप 5 में अपना स्थान बनाकर जिले का नाम रोशन किया है। मुरलीगंज रहटा निवासी प्रदीप कुमार चौधरी और अनिता कुमारी का पुत्र संजीत कुमार ने विज्ञान विषयों में पांच सौ अंक में से 469 अंक प्राप्त कर पूरे बिहार में चौथे स्थान पर अपना जगह बनाया। संजीत को 93.8 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। संजीत के पिता आपदा विभाग में इंजीनियर है और मां कुशल गृहणी है। संजीत ने बताया कि उसका भी सपना यूपीएससी कंप्लीट करना है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here