[ad_1]
वहीं, दूसरी छात्रा शंकरपुर थाना क्षेत्र के हरिराहा निवासी रमेश मोदी और विना देवी की पुत्री ममता कुमारी है, जो कला विषयों में पांच सौ में से 466 अंक लाकर पूरे बिहार में 5वें स्थान पर रही। उसे 93.2 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। ममता के पिता दिल्ली में बिजली विभाग में लाइन मैन का कार्य करते हैं और मां कुशल गृहणी है। गांव में गरीबी की हालत में रहकर भी ममता ने सफलता की इस ऊंचाई को छुआ है उसका भी सपना यूपीएससी कंप्लीट कर डीएम बनने का है।
दो बेटियों के साथ मधेपुरा के एक बेटे ने भी बिहार में टॉप 5 में अपना स्थान बनाकर जिले का नाम रोशन किया है। मुरलीगंज रहटा निवासी प्रदीप कुमार चौधरी और अनिता कुमारी का पुत्र संजीत कुमार ने विज्ञान विषयों में पांच सौ अंक में से 469 अंक प्राप्त कर पूरे बिहार में चौथे स्थान पर अपना जगह बनाया। संजीत को 93.8 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। संजीत के पिता आपदा विभाग में इंजीनियर है और मां कुशल गृहणी है। संजीत ने बताया कि उसका भी सपना यूपीएससी कंप्लीट करना है।
[ad_2]
Source link