Home Bihar Bihar Inter Exam : देर से पहुंचने वालों को परीक्षा केंद्र में जाने से रोका, नालंदा में रोड़ेबाजी, मारपीट

Bihar Inter Exam : देर से पहुंचने वालों को परीक्षा केंद्र में जाने से रोका, नालंदा में रोड़ेबाजी, मारपीट

0
Bihar Inter Exam : देर से पहुंचने वालों को परीक्षा केंद्र में जाने से रोका, नालंदा में रोड़ेबाजी, मारपीट

[ad_1]

नालंदा में ऐसे घुसने पर भी परीक्षा देने नहीं मिला तो जमकर हंगामा।

नालंदा में ऐसे घुसने पर भी परीक्षा देने नहीं मिला तो जमकर हंगामा।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सख्त ताकीद के बावजूद देर से इंटर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे 200 से ज्यादा परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित होना पड़ा। परीक्षार्थियों ने पहले तो गेट या दीवार पर चढ़कर अंदर घुसने का प्रयास किया, लेकिन जब इन्हें किसी भी तरीके से परीक्षा देने की अनुमति नहीं मिली तो गुस्सा फूट पड़ा। नालंदा में कई परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय के बाद परीक्षा केंद्र में घुसने के प्रयास में तनातनी के बाद परीक्षार्थियों-अभिभावकों ने रोड़ेबाजी की। राहगीरों को भी पीटा गया। परीक्षा के प्रश्नपत्रों के वायरल होने की खबरों के बीच परीक्षा केंद्र में घुसने को लेकर राज्य के कई जिलों में तनातनी की स्थिति सामने आई, लेकिन नालंदा में सबसे ज्यादा उग्र स्थिति दिखी। हंगामे के कारण नालंदा जिला अलर्ट पर है। इस बीच पुलिस के द्वारा प्रदर्शन कर रहे छात्रों को खींचकर ले जाने का वीडियो सामने आ रहा है। आधा दर्जन छात्रों के घायल होने की सूचना है, हालांकि कोई सदर अस्पताल नहीं पहुंचा। दो छात्रों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। उधर, नवादा में इंटर परीक्षा के दौरान शहर के गांधी स्कूल परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रही नवीन नगर की रहने वाली प्रिया भारती बेहोश होकर गिर गई। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल स्थिति सामान्य है ।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here