Home Bihar Bihar in Rail Budget : 2009-14 में 1132 करोड़ मिले थे, सिर्फ 2023-24 में बिहार के लिए रेलवे को मिले 8505 करोड़

Bihar in Rail Budget : 2009-14 में 1132 करोड़ मिले थे, सिर्फ 2023-24 में बिहार के लिए रेलवे को मिले 8505 करोड़

0
Bihar in Rail Budget : 2009-14 में 1132 करोड़ मिले थे, सिर्फ 2023-24 में बिहार के लिए रेलवे को मिले 8505 करोड़

[ad_1]

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को बताया कि बिहार को इस बार रिकॉर्ड राशि दी जा रही है। जहां 2009 से 2014 तक बिहार को 1132 करोड़ मिले थे, वहीं अगले वित्तीय वर्ष के लिए रिकॉर्ड 8505 करोड़ दिए जा रहे हैं। रेल मंत्री ने मुख्यमंत्री से अपील की कि बिहार के जो प्रोजेक्ट आगे शुरू होने वाले हैं, उनके लिए सार्थक प्रयास करेंगे। वैष्णव ने कहा कि जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को रिकॉर्ड बजट राशि दी है और अब बिहार सरकार को आगे आकर इन कार्यों को कराने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील की कि बिहार में जहां भूमि अधिग्रहण या परमिशन की अपेक्षा है, वहां तेजी से प्रक्रिया कराएं और जहां विधि-व्यवस्था के मामले में रेलवे को मदद की जरूरत है, वहां इसके लिए सकारात्मक पहल करें।

87 स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाएंगे

रेल मंत्री ने बताया कि बिहार में 74,880 करोड़ रुपये के 57 प्रोजेक्ट चल रहे हैं, जिसमें 5,267 किलोमीटर कवर हो रहा है। पूर्व मध्य रेलवे को 8568 करोड़ रुपये दिए गए, जिसमें 8505 करोड़ बिहार को ही दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बिहार के 87 स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने की तैयारी चल रही है। नई लाइनों पर 1,518 करोड़, छोटी लाइन से बड़ी लाइन के आमान परिवर्तन पर 138 करोड़, दोहरी लाइन बिछाने पर 2950 करोड़ खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा यातायात सुविधाओं के लिए अगले वित्तीय वर्ष में 141 करोड़ रुपये तक खर्च किए जाएंगे। रेलपथ नवीकरण पर 800 करोड़, सड़क संंरक्षा के कार्य (रोड ओवरब्रिज-अंडरब्रिज) पर 396 करोड़, जबकि पुल, सुरंग व अप्रोच पर 79.5 करोड़ खर्च किए जाएंगे। सड़क संरक्षा में लेवल क्रॉसिंग के लिए अलग से 65 करोड़ रुपये खर्च का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता सुविधाओं के लिए पूर्व मध्य रेलवे में 630 करोड़ रुपये का काम किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here