
[ad_1]

सीवान जहरीली शराब काण्ड में एक और मौत; अब तक 11 मरे
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL
विस्तार
सीवान में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 11 हो गई है जबकि तीन की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। जनक देव और सुरेन्द्र प्रसाद से शुरू हुए मौत का सिलसिला अब तक जारी है। पटना में इलाज के दौरान पडौली निवासी शत्रुधन चौरसिया की मौत हो गई। अमर उजाला की खबर प्रकाशित होने के बाद विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा सदर अस्पताल पहुंचे थे। इसलिए आनन-फानन में तीन मरीजों को एम्बुलेंस से बाहर भेज दिया गया था।
इसके साथ ही नौ मृतकों की सूची भी अपडेट हो गई है-
1. जनक देव बीन (पिता- लक्ष्मण बीन, 45 वर्ष, ग्राम- बाला)
2. सुरेंद्र प्रसाद (पिता- भोला प्रसाद, 50 वर्ष, ग्राम- बाला)
3. राजू मांझी (पिता- जमदार मांझी, 35 वर्ष, ग्राम- बाला)
4. राजेश प्रसाद (पिता- रामनाथ प्रसाद, 32 वर्ष, ग्राम- बाला)
5. धूरेंद्र मांझी (पिता- शिवदयाल मांझी, 35 वर्ष, ग्राम- बाला)
6. जितेंद्र मांझी (पिता- राजू मांझी, ग्राम- बाला)
7. लछन देव राम (पिता- सर्वजीत राम, 55 वर्ष, ग्राम- परौड़ी)
8. दुलम रावत (पिता- सुदामा रावत, 40 वर्ष, ग्राम- बाला)
9. नरेश रावत (ग्राम- बाला)
10. सुदर्शन महतो (पुत्र मोख्तार महतो, ग्राम- बसौली)
11. शत्रुधन चौरसिया ( ग्राम- पडौली)
सीवान में रविवार से शुरू हुई मौतें सोमवार शाम से रुकी हुई थी, लेकिन मंगलवार के बाद फिर बुधवार को एक और मौत हो गई।
[ad_2]
Source link