Home Bihar Bihar Fire Accident: बेतिया में आग लगने से 24 से ज्यादा घर जलकर खाक, 25 लाख से ज्यादा का हुआ नुकसान

Bihar Fire Accident: बेतिया में आग लगने से 24 से ज्यादा घर जलकर खाक, 25 लाख से ज्यादा का हुआ नुकसान

0
Bihar Fire Accident: बेतिया में आग लगने से 24 से ज्यादा घर जलकर खाक, 25 लाख से ज्यादा का हुआ नुकसान

[ad_1]

बेतिया में अगलगी से 24 से अधिक घर जलकर राख, 25 लाख से अधिक का नुकसान

आग लगने से राख हुए दर्जनों घर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के बेतिया में अचानक आग लगने से 24 से ज्यादा घर जलकर राख हो गए। घटना जिले के बैरिया प्रखंड के मलाही बलुआ पंचायत के वार्ड नंबर 12 की है। जहां सोमवार की दोपहर अचानक से आग लग गई। आग देखते ही देखते पूरे गांव में फैल गई और करीब दो दर्जन से ज्यादा घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में घर में रखे धान, चावल, गेहूं, आटा, कपड़ा और पैसा सब जल गया। आग लगने की इस घटना में करीब 25 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान है।

जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों की सूचना पर बैरिया थाना अध्यक्ष प्रणय कुमार फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक इस आग में 24 से ज्यादा घर जलकर राख हो गए थे।

बताया जा रहा है कि सोमवार की दोपहर अचानक उमेश शर्मा के घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे गांव में फैल गई। इसकी चपेट में आने वाले घरों में विजय प्रसाद, बनारसी महतो, श्रीमती देवी, मिश्रीलाल प्रसाद, विनोद कुमार, भगत प्रसाद, राजेंद्र शर्मा, प्रमोद प्रसाद, भुटकुन प्रसाद, ढोढा महतो, लक्ष्मण प्रसाद ,राजू कुमार, राजन कुमार, दिनेश प्रसाद, चंद्रदेव प्रसाद ,दुखी महतो, प्रभु प्रसाद, संदीप कुमार, जितेंद्र कुमार ,रूपेश कुमार, सोनेलाल प्रसाद, चंद्रकिशोर कुमार और किशुन महतो के घर शामिल हैं।

28 अप्रैल को दुखी की बेटी की होनी है शादी

पीड़ित दुखी महतो ने बताया कि उनकी बेटी की 18 दिन बाद यानी 28 अप्रैल को शादी होने वाली है। घर में शादी की तैयारी चल रही थी। अचानक आग लगने से शादी के वास्ते खरीदारी करके घर में रखा गया  सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने से घटना के बाद दुखी महतो के घर कोहराम मचा हुआ है। दुखी की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। सभी को शादी की चिंता सता रही है।

बैरिया थाना अध्यक्ष प्रणय कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के मलाही बलुआ पंचायत के वार्ड नंबर 12 में अचानक आग लगने से करीब 24 से ज्यादा घर जलकर राख हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को लेकर मैं खुद पहुंचा था। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। हालांकि आग लगने की इस घटना में काफी नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी अंचल अधिकारी को दी गई है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here