Home Bihar Bihar Diwas 2023: बिहार दिवस पर मैथिली ठाकुर-तलत अजीज समेत कई दिग्‍गजों की गूंजेगी आवाज, जानें पूरा शेड्यूल

Bihar Diwas 2023: बिहार दिवस पर मैथिली ठाकुर-तलत अजीज समेत कई दिग्‍गजों की गूंजेगी आवाज, जानें पूरा शेड्यूल

0
Bihar Diwas 2023: बिहार दिवस पर मैथिली ठाकुर-तलत अजीज समेत कई दिग्‍गजों की गूंजेगी आवाज, जानें पूरा शेड्यूल

[ad_1]

रिपोर्ट: सच्चिदानंद

पटना. बिहार दिवस का आयोजन 22 से 24 मार्च के बीच किया जाएगा. इस मौके पर पटना समेत सभी जिलों में अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. राजधानी पटना में बिहार दिवस के मौके पर जश्न का माहौल रहेगा. संगीत प्रेमियों के लिए इस खास मौके पर पूरे पटना की हवाओं में जादुई सुरों की गूंज सुनाई देगी. गांधी मैदान और एसके मेमोरियल हॉल में गायकों और संगीतज्ञों की महफिल सजेगी. आपको बता दें कि इस दौरान मैथिली ठाकुर, जावेद अली, इंडियन आइडल विजेता सलमान अली और दीपाली सहाय समेत दर्जनों कलाकारों की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति होगी. जबकि 22 से 24 मार्च तक मुख्य कार्यक्रम गांधी मैदान में चलेगा, तो वहीं गोलघर, मंगल तालाब, एसकेएम हॉल समेत कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे.

बिहार दिवस का कार्यक्रम 22 मार्च से 24 मार्च तक चलेगा. इसके पहले दिन 22 मार्च को गायक जावेद अली अपनी प्रस्तुति गांधी मैदान में रात 8 बजे से 9.30 बजे तक देंगे. इनके साथ लोक गायक सत्येंद्र कुमार की भी प्रस्तुति गांधी मैदान में ही रात 7.30 बजे से 8 बजे तक होगी. इस दिन रविन्द्र भवन में शाम 6 बजे से 9.30 बजे तक कवि सम्मेलन का आयोजन रहेगा. इसके साथ ही एसकेएम हॉल में शाम 6 बजे से 7 बजे तक संगीत का कार्यक्रम होगा.

आपके शहर से (पटना)

यह है दूसरे दिन का कार्यक्रम
दूसरे दिन 23 मार्च को लोक गायिका मैथिली ठाकुर दर्शकों को गांधी मैदान में शाम 6 बजे से 7.30 बजे तक अपनी प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध करेंगी. इसके अलावा शाम के शाम 6 बजे से 7.30 बजे तक एसकेएम हॉल में गजल गायक तलत अजीज अपनी सुर बिखरेंगे. रात के 8 बजे से 9:30 बजे तक गांधी मैदान में इंडियन ओसयन बैंड का परफॉर्मेंस होगा, तो वहीं एसकेएम हॉल में नियाजी ब्रदर्स की तरफ से कव्वाली होगा.

तीसरे दिन होगा यह सब
आखिरी दिन 24 मार्च को शाम 7 बजे से 8.15 बजे तक पार्श्व गायक और गायिका दीपाली सहाय और ऐश्वर्य निगम की प्रस्तुति गांधी मैदान में होगी. फिर उसके बाद रात 8.15 बजे से 8.45 बजे तक रिदम ऑफ बिहार के परफॉर्मेंस के बाद पार्श्व गायक सलमान अली अपनी प्रस्तुति रात 8.45 बजे से 10 बजे तक देंगे. वहीं, एसकेएम हॉल में शास्त्रीय गायिका नलिनी जोशी रात 7.10 बजे से 8.10 बजे तक लोगों का मनोरंजन करेंगी. जबकि लोक गायिका डॉ. रंचना झा और चंदन तिवारी की प्रस्तुति रवींद्र भवन में रात 7.10 बजे से 9.30 बजे तक चलेगी.

टैग: बिहार सरकार, बिहार के समाचार, पटना न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here