
[ad_1]

आईपीएस विकास वैभव के साथ बिहारी अस्मिता की लड़ाई में नालंदा के लोग शामिल हुए।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आओ प्रेरित करें बिहार (Let’s inspire Bihar) मुहिम को संस्था बताकर IPS विकास वैभव के खिलाफ आरोप गठित करने का प्रयास करना होमगार्ड DG शोभा अहोटकर के गले की फांस बन रहा है। अहोटकर ने गृह विभाग को लिखकर दिया है कि विकास वैभव उनके खिलाफ आंदोलन की साजिश रच रहे हैं, जबकि अब यह आंदोलन बिहार में मुख्यमंत्री के गृह जिला से लेकर देश की राजधानी तक पहुंच गया है। सोमवार को जवाहरलाल नेहरू विवि (JNU) में छात्र बिहार के चर्चित आईपीएस विकास वैभव के समर्थन में प्रदर्शन करते नजर आए।
[ad_2]
Source link