Home Bihar Bihar Crime News: समस्तीपुर में ईद के लिए नया कुर्ता लेने गए युवक की पीट-पीट कर हत्या

Bihar Crime News: समस्तीपुर में ईद के लिए नया कुर्ता लेने गए युवक की पीट-पीट कर हत्या

0
Bihar Crime News: समस्तीपुर में ईद के लिए नया कुर्ता लेने गए युवक की पीट-पीट कर हत्या

[ad_1]

संजीव तरुण, समस्तीपुर: समस्तीपुर जिला में ईद के लिए नया कुर्ता सिलाने गए एक युवक की हत्या हो गई। मामला रोसड़ा अनुमंडल हसनपुर थाना क्षेत्र के नया नगर पंचायत के मोहद्दीनपुर गांव का है। यहां के वार्ड नंबर 11 में परवेज आलम नामक युवक कुर्ता सिलाने गया था। जहां एक शराबी ने उसे गालियां दी। जब परवेज ने इसका विरोध किया तो शराबियों ने मिलकर उसको जमकर पीटा। इससे परवेज आलम की मौत हो गई।


बताया जाता है कि परवेज आलम पिता मोहम्मद हारून, ने ईद के लिए नया कुर्ता सिलाया था। इस कुर्ते को लेने के लिए परवेज आलम दर्जी के पास गया था। जहां कुछ शराबियों ने उसे गालियां दीं, जब उसने विरोध किया तो नशे में धुत शराबियों ने उसकी लाठी से पीटकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही हसनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इस मामले पर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस जांच कर रही है। अभी परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है। मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

समस्तीपुर में पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में 7 वर्षीय मासूम बच्ची समेत दो को मारी गोली
सरायरंजन में पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में गोलीबारी की घटना सामने आई है। इसमें एक 7 वर्षीय बच्ची सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। आनन-फानन में परिजनों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल की पहचान सुनिल कुमार की 7 वर्षीय बेटी ज्योति कुमारी उर्फ खुशबू कुमारी और स्व. हरिहर राय के 56 वर्षीय पुत्र विष्णु देव राय के रूप में हुई है।

मामला सरायरंजन थाना क्षेत्र के वरुणा रसलपुर वार्ड संख्या-2 की बताया जा रहा है। घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि अहले सुबह उनके पड़ोस में रहने वाले लोग उनका पेड़ काट रहे थे। जिसका उन्होंने विरोध किया तो विवाद बढ़ गया। इसके बाद दूसरे पक्ष के 5 की संख्या में विष्णु देव राय के घर पर पहुंचे बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी की इस घटना में एक बच्ची समेत दो लोग घायल हो गये। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here