
[ad_1]
दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने की लूट
अस्पताल में भर्ती घायल कैशियर रमेश कुमार ने बताया कि वह श्रीराम पेट्रोप पंप पर काम करते हैं। शाम को दो बाइक पर सवार चार युवक पेट्रोल भराने के लिए पहुंचे। उसी दौरान दो बदमाश कैश रूम में घुस गये। अंदर घुसकर बदमाशों ने पिस्तौल सटा दिया और मारपीट करने लगे। मारपीट से वह बेहोश हो गये। इसी दौरान एक बदमाश ने काउंटर से तीन लाख रुपये निकाल लिये। कुछ देर बाद होश आया तो इलाज के लिए यहां भर्ती कराया गया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस: डीएसपी
वहीं घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष पप्पू कुमार जांच में जुट गए। थानाध्यक्ष इसे छिनतौरी की घटना बता रहे हैं। इस संबंध में नालंदा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा कि पेट्रोल पंप पर लूट की सूचना मिली है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार कर लेगी। पुलिस सीसीटीवी की मदद से अपराधियों की पहचान में जुटी है।
[ad_2]
Source link