Home Bihar Bihar Crime News: नालंदा में पेट्रोल पंप से तीन लाख रुपये की लूट, कैशियर को बट से पीट किया घायल

Bihar Crime News: नालंदा में पेट्रोल पंप से तीन लाख रुपये की लूट, कैशियर को बट से पीट किया घायल

0
Bihar Crime News: नालंदा में पेट्रोल पंप से तीन लाख रुपये की लूट, कैशियर को बट से पीट किया घायल

[ad_1]

प्रणय राज, नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में थरथरी थाना क्षेत्र के थरथरी-नूरसराय मार्ग पर रायपुर-कोयल बिगहा गांव के पास रविवार की शाम हथियारबंद बदमाशों ने पेट्रोप पंप से तीन लाख रुपये लूट लिए। विरोध करने पर कैशियर रमेश कुमार को पीटकर घायल कर दिया। उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं लूटपाट के बाद दो बाइक पर सवार चार बदमाश हथियार लहराते हुए भाग निकले। सूचना पाकर ग्रामीणों के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने की लूट
अस्पताल में भर्ती घायल कैशियर रमेश कुमार ने बताया कि वह श्रीराम पेट्रोप पंप पर काम करते हैं। शाम को दो बाइक पर सवार चार युवक पेट्रोल भराने के लिए पहुंचे। उसी दौरान दो बदमाश कैश रूम में घुस गये। अंदर घुसकर बदमाशों ने पिस्तौल सटा दिया और मारपीट करने लगे। मारपीट से वह बेहोश हो गये। इसी दौरान एक बदमाश ने काउंटर से तीन लाख रुपये निकाल लिये। कुछ देर बाद होश आया तो इलाज के लिए यहां भर्ती कराया गया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस: डीएसपी
वहीं घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष पप्पू कुमार जांच में जुट गए। थानाध्यक्ष इसे छिनतौरी की घटना बता रहे हैं। इस संबंध में नालंदा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा कि पेट्रोल पंप पर लूट की सूचना मिली है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार कर लेगी। पुलिस सीसीटीवी की मदद से अपराधियों की पहचान में जुटी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here