Home Bihar Bihar Crime: सुपौल में शिक्षक दंपती के घर चोरी, नकदी सहित लाखों के जेवर ले उड़े चोर, जांच शुरू

Bihar Crime: सुपौल में शिक्षक दंपती के घर चोरी, नकदी सहित लाखों के जेवर ले उड़े चोर, जांच शुरू

0
Bihar Crime: सुपौल में शिक्षक दंपती के घर चोरी, नकदी सहित लाखों के जेवर ले उड़े चोर, जांच शुरू

[ad_1]

बिहार क्राइम सुपौल में शिक्षक दंपत्ति के घर से नकदी समेत लाखों रुपये के जेवरात चोरी

शिक्षक दंपती के घर चोरी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सुपौल जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। रोजाना आपराधिक प्रवृत्ति के लोग पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। कानून को हाथ में लेना उनके लिए आम हो गई है। ताजा मामला त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड नंबर-19 में गुरुवार को दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने शिक्षक दंपती के सुने घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दिनदहाड़े चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए शिक्षक दंपती के घर से नकद रुपये सहित लाखों के जेवरों की चोरी कर लिए। घटना की सूचना मिलते ही त्रिवेणीगंज पुलिस घटना स्थल पर पहुंच जांच में जुट गई है।

घटना के संबंध में शिक्षक दंपती ने बताया कि हम लोग गुरुवार सुबह स्कूल होने के कारण दोनो पति-पत्नी घर बंद कर स्कूल चले गए थे। हम पति-पत्नी घर में अकेले रहते हैं। बच्चे सब बाहर रहकर पढ़ाई करते हैं। इसलिए घर को बंदकर चले जाते हैं। स्कूल से वापस जब घर लौटे तो देखे कि घर में सामान बिखरा पड़ा है और घर व गोदरेज का ताला टूटा हुआ है। सुबह हम लोगों के स्कूल चले जाने के बाद करीब सात बजे से दस बजे के बीच अज्ञात चोरों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया।

अज्ञात चोरों ने घर के गोदरेज में रखे नकद करीब 25 हजार रुपये और छह भरी सोना के जेवर समेत लाखों रुपये के सामान चोरी कर लिया है। इधर, घटना की जानकारी स्थानीय त्रिवेणीगंज पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची त्रिवेणीगंज पुलिस मामले की जांच में जुटी है। त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना की शिकायत मिली है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा रहा है, जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here