Home Bihar Bihar Crime: सीवान में एक सप्ताह के अंदर CSP लूट कांड का खुलासा, पुलिस ने तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार

Bihar Crime: सीवान में एक सप्ताह के अंदर CSP लूट कांड का खुलासा, पुलिस ने तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार

0
Bihar Crime: सीवान में एक सप्ताह के अंदर CSP लूट कांड का खुलासा, पुलिस ने तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार

[ad_1]

सीवान में एक सप्ताह के अंदर सीएसपी लूटकांड का खुलासा, पुलिस ने तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के सीवान में हुए सीएसपी से 46 हजार रुपये की लूट मामले में तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मामले का खुलासा कर बताया कि बीते 18 अप्रैल को तीन लुटेरों ने भगवानपुर थाना क्षेत्र के मोड़ा मठिया गांव स्थित ग्रामीण बैंक के सीएसपी सेंटर से हथियार के बल पर 46 हजार रुपये लूट लिए थे। उसके बाद पुलिस ने एक हफ्ते के भीतर तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके पास से लूटी गई रकम में से 11 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं। वहीं, हथियार और गोलियां भी बरामद की गई हैं।

जानकारी के मुताबिक, लुटेरों की पहचान सारण निवासी मणि भूषण सिंह, जनता बाजार जिला सारण निवासी विक्रम कुमार और अनुराग सिंह के रूप में हुई है। इसके बाद से सीवान एसपी ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी और मामले का खुलासा किया है। लुटेरों के पास से हथियार, लूट की मोटरसाइकिल, लूट की रकम में से कुछ पैसे भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी पिस्तौल, तीन 7.65 एमएम की तीन जिंदा गोलियां, एक मैगजीन और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। साथ ही घटना के वक्त पहने गए कपड़ों में एक टी-शर्ट और गमछा, चाकू और लूटी गई रकम में से 11 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार किए गए लुटेरों पर पहले से ही अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं। मणि भूषण सिंह पर साजिदपुर थाने में 165/21 धारा 25 1b और 26/35 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। वहीं, अनुराग सिंह पर आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here