[ad_1]
घटना सीसीटीवी में कैद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मोतिहारी में एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर गैस एजेंसी में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लूट के दौरान बदमाशों ने काउंटर पर बैठे युवक पर हथियार तानकर वहां रखा हुआ पैसा निकालकर गमछा में बांधे और फरार हो गए।
बता दें कि घटना गुरुवार शाम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रुलही अनुप्रिया गैस एजेंसी की है। बदमाशों ने महज 30 सेकेंड में 75 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अनुप्रिया गैस एजेंसी के काउंटर पर एक युवक बैठा था। इसी बीच बाइक पर सवार तीन बदमाश आने के साथ बाइक चला रहा एक युवक बाइक स्टार्ट किए बाहर रुक गया, दो बदमाश हथियार लेकर एजेंसी में घुस गए। घुसने के साथ दोनों हाथों में हथियार लेकर काउंटर पर बैठे युवक पर तान दिए, जब वह पैसा देने से इनकार किया तो उसे गोली मारने की धमकी देते हुए उसे पीटना शुरू कर दिए। उसके बाद युवक ने पैसा निकालकर उन्हें दे दिया।
तीन अपराधियों ने 75 हजार रुपये लूटा…
मिली जानकारी के अनुसार, 75 हजार रुपये की लूट की बात सामने आई है। मौके पर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाला है। वहीं, गैस एजेंसी मालिक राजमोहन सिंह के तरफ से अभी कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया, घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। मालिक के द्वारा बताया गया है कि 75 हजार रुपये की लूट हुई है। वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कराई जा रही है। तीन अपराधियों ने मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
[ad_2]
Source link