[ad_1]
मृतक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मधेपुरा सदर अनुमंडल के मुरलीगंज थाना एरिया अंतर्गत परसा में एक निजी लैब संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप रिश्ते में मौसेरे भाई पर ही लगी है। घटना के संबंध में मृतक के भाई संदीप कुमार ने बताया, मंगलवार रात मोहन कुमार अपने पैथोलॉजी लैब से वापस घर आ रहा था।
इसी दौरान मुरलीगंज थाना के जोरगामा और तमौट परसा गांव के मुख्य ग्रामीण सड़क पर पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उसे गोली मार दी। बताया जा रहा है कि मृतक लैब संचालक मोहन कुमार कुमारखंड से लैब बंद कर बाइक से अपने घर तमौट परसा गांव लौट रहा था। बाइक पर दो लोग सवार थे, लेकिन जोरगामा और परसा गांव जाने वाली सड़क पर पीछे से बाइक पर सवार दो लोग आए और उसे आवाज देकर रोक लिया, फिर सीने में गोली मारकर फरार हो गए।
वहीं, गंभीर रूप से घायल मोहन कुमार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया।
हत्या की वजह…
घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया, मोहन कुमारखंड में अपने मौसेरे भाई संजय यादव के साथ 10 साल से पैथोलॉजी लैब पर काम कर रहा था। जब वह पूरा काम सीख लिया तो कुमारखंड में ही अपना अलग लैब जनवरी महीने में खोल लिया। तब से संजय उसे जान से मरने की धमकी दे रहा था। इस संबंध में एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया, व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा में भाई ने ही अपने मौसेरे भाई की हत्या की है। उसके मौसेरे भाई और अन्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है, बहुत जल्द आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी।
[ad_2]
Source link