
[ad_1]

पति ने की पत्नी की हत्या
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेगूसराय जिले में एक बार फिर सिरफिरे पति ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद एक ओर जहां आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं, दूसरी तरफ मायके वालों में कोहराम मच गया। घटना जिले के सिंघौल ओपी इलाके की है।
बता दें, विवाहिता सिंघौल ओपी क्षेत्र अन्तर्गत नगर निगम वार्ड संख्या दो पॉलीटेक्निक कॉलेज के पीछे स्थित सिंघौल डीह के रहने वाले सुमन भारती की पत्नी मौसम कुमारी (28) उर्फ लाड़ो तथा बीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खम्हार बभनगामा के रहने वाले अनिल सिंह उर्फ पंकज सिंह की पुत्री थी। मायके वालों ने साफतौर पर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया, मृतिका को ससुराल वाले लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। उसके साथ बेरहमी से पिटाई की जाती थी। गुरुवार को मृतका ने फोन पर अपनी आपबीती सुनाते हुए हताश-निराश भरे लहजे में अब जिंदगी नहीं बचने की बात बताई और फूट-फूट कर रोती रही।
मायके वालों ने बताया कि मोबाइल फोन पर उसने बताया था, उसे बेरहमी से पीटा जा रहा है और वह नहीं बच पाएगी। इस बात की सूचना मिलते ही मायके वालों के होश उड़ गए और आनन-फानन में परिजन उसके ससुराल पहुंचे। जहां पहुंचने पर उसने अपनी बेटी को मृत पाया। पीड़ित परिजनों ने कहा, शरीर पर कई जख्म के निशान हैं और उसका बेरहम पति पीट-पीटकर हत्या के बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे पंखे से लटका दिया।
फिलहाल, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिंघौल थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। बिना समय गंवाए आरोपी पति और ससुर दिनकर कुंवर को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है। हालांकि, इस मौत की गुत्थी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पुलिस अनुसंधान के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मौत का असली राज क्या है।
[ad_2]
Source link