Home Bihar Bihar Crime : प्रेम-प्रसंग में लड़की की हत्या, शव को कुएं में फेंका, पिता गिरफ्तार…लड़के की तलाश

Bihar Crime : प्रेम-प्रसंग में लड़की की हत्या, शव को कुएं में फेंका, पिता गिरफ्तार…लड़के की तलाश

0
Bihar Crime : प्रेम-प्रसंग में लड़की की हत्या, शव को कुएं में फेंका, पिता गिरफ्तार…लड़के की तलाश

[ad_1]

नवादा : गोविंदपुर में एक युवती की हत्या प्रेम-प्रसंग में कर दी गई। मर्डर के बाद शव को कुएं में फेंक दिया गया। नाबालिग लड़की का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। आरोपी किशोर भी मृतका के गांव का ही रहनेवाला है। बताया गया कि जयपुर पुरानी गांव के रहने वाले सीताराम प्रसाद की बेटी अमीसा कुमारी का गांव के ही संजय राम के बेटे विक्की कुमार से एक साल से प्रेम-प्रसंग का सिलसिला चल रहा था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो विक्की ने अमीसा की हत्या कर दी।

मोतिहारी : हादसे से गुस्साए लोगों का पुलिस पर हमला
सडक दुर्घटना में छात्र की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की। रोकने आई पुलिस पर ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया। जिसमें थानाध्यक्ष सहित दो पुलिसवालों को चोटें आई। घटना पूर्वी चम्पारण के भोपतपुर बझिया बाजार की है। दरअसल बझिया बाजार में निजी स्कूल के संचालक ने छात्र रितेश राज को मोटरसाइकिल से मोतिहारी किताब लाने के लिए भेजा था। लौटते समय एनएच 27 पर दिपउ मोड़ के पास कन्टेनर की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने स्कूल पर धावा बोल दिया। मामले को शांत कराने पुलिसवाले आए तो उन्हें भी गुस्से का शिकार होना पड़ा।

औरंगाबाद : करंट ने मासूम को बनाया अनाथ
ओबरा थाना क्षेत्र के तारा गांव में बिजली के करंट से एक महिला की मौत हो गई। मृतिका की पहचान तारा गांव निवासी धनंजय कुमार की पत्नी सुषमा देवी के रूप में हुई। सुषमा की उम्र महज 22 साल थी। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने आपदा राहत के तहत प्रशासन और बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की। मृतिका के दो बच्चे हैं। बेटा तीन साल का जबकि बेटी 10 महीने की है।

मधेपुरा : थर्ड डिग्री टॉर्चर ने बर्बाद कर दिया
मधेपुरा पुलिस के लॉकअप में पिटाई का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि हत्या के एक मामले में पुलिस ने दो गवाहों को ही थाने में बुलाकर थर्ड डिग्री दी। पुलिसवालों ने दोनों की इस कदर पिटाई की कि एक का मानसिक संतुलन ही बिगड़ गया। उदाकिशुनगंज अनुमंडल के बिहारीगंज थाने का मामला है। जहां शुक्रवार की रात पुलिस ने इस बर्बर घटना को अंजाम दिया। ये दोनों जोतैली गांव में हुए मनोहर मेहता हत्याकांड में गवाह थे। इनका नाम संतोष मेहता और श्यामल मेहता बताया जा रहा है। इनके मुताबिक पूछताछ के लिए पुलिसवाले घर से उठाकर ले गए थे। फिर एक कमरे में बंद कर पिटाई करने लगे।

औरंगाबाद : ससुर ने रिश्तों को किया तार-तार
ओबरा में एक कलयुगी ससुर ने रिश्तों को तार-तार कर दिया। गलत मंसूबा पूरा नहीं होने पर बहु का सिर भी फोड़ डाला। पीड़िता ने बताया कि उसके पति पिछले एक साल से जेल में है। वो ससुर की गलत हरकतों से परेशान है। शुक्रवार को अचानक आधी रात को दरवाजा खुला देख ससुर मेरे कमरे में घुस गए। इज्जत पर हाथ डालने लगे। इसी दौरान उन्होंने मेरा माथा भी फोड़ दिया। महिला का आरोप है कि थाने से उसे भगा दिया गया। फिर डीएम से गुहार लगाई तो मामला दर्ज हो सका।

पूर्णिया : कारोबारी के स्टाफ से 18 लाख की लूट
पूर्णिया में एक व्यवसायी के स्टाफ से 18 लाख रुपए लूट लिए गए। मधुबनी ओपी के माउंट जॉन स्कूल के पास की घटना है। पीड़ित धनंजय कुमार ने कहा कि वो गुलाबबाग के छड़ कारोबारी आलोक ट्रेडर्स का स्टाफ है। शुक्रवार की रात को मुरलीगंज, कुमारखंड, बनमनखी, बौहरा से रुपए कलेक्शन कर बाइक से लौट रहा था। तभी नहर के पास बाइक सवार चार अपराधी आए और गन सटाकर रुपयों से भरा थैला छीन लिए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बक्सर : गैंगस्टर संदीप यादव को भागलपुर जेल भेजा गया
भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव से बातचीत का वीडियो वायरल होने के बाद कुख्यात गैंगस्टर संदीप यादव को भागलपुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया। उसके साथ-साथ 15 अन्य बंदियों को भी दूसरे जिलों में भेजा गया। बताया जा रहा है कि कारा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने ये कदम उठाया है। कम से कम छह महीने तक ये कैदी दूसरे जेलों में ही रहेंगे। कारा अधीक्षक की मानें तो आने वाले दिनों में अन्य कुख्यात बंदियों को भी यहां से दूसरे जेलों में शिफ्ट किए जाने की तैयारी चल रही है। पिछले दिनों भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव और संदीप यादव के बातचीत के दो वीडियो वायरल हुए थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here