
[ad_1]

मृतक और उसके परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नालंदा में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थिति में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मामला एकंगरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत कुड़वार गांव का है। मृतक की पहचान गांव निवासी स्वर्गीय छोटन प्रसाद के (70) वर्षीय पुत्र भीम प्रसाद के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि शुक्रवार सुबह गोतिया के लोग घर से बुलाकर भीम प्रसाद को ले गए थे और खेत में ही गला घोट हत्या कर दी। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब खेती-बाड़ी के काम को लेकर गांव के अन्य लोग उस ओर जा रहे थे तो भीम प्रसाद को अचेतावस्था में खेत में पड़ा हुआ पाया। पास जाकर देखा तो भीम प्रसाद की मौत हो चुकी थी। इसके बाद घर वालों को इस बात की सूचना दी गई। घटनास्थल पर पहुंचे परिजन शव को अपने साथ लेकर घर चले गए और इस बात की सूचना स्थानीय थाना को दी।
दरअसल, भीम प्रसाद का उसके गोतिया से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। परिजन इसी विवाद में गला दबाकर हत्या करने की बात बता रहे हैं। दोपहर बाद पुलिस शव को लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध है। परिजनों के द्वारा अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। घटना सुबह में हुई थी, पुलिस को सूचना दोपहर बाद दी गई। मृतक अपनी सारी जमीनें बेच चुका था और गोतिया के जमीन पर नजर बनाए हुए था। इसी को लेकर अक्सर दोनों के बीच कहासुनी होते रहती थी। शव को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
[ad_2]
Source link