Home Bihar Bihar Crime : नवादा में पकड़े गए दर्जनभर साइबर ठग, आम के बागीचे से लगाते थे चूना, स्पेशल इन्फॉरमेशन जुटा रही पुलिस

Bihar Crime : नवादा में पकड़े गए दर्जनभर साइबर ठग, आम के बागीचे से लगाते थे चूना, स्पेशल इन्फॉरमेशन जुटा रही पुलिस

0
Bihar Crime : नवादा में पकड़े गए दर्जनभर साइबर ठग, आम के बागीचे से लगाते थे चूना, स्पेशल इन्फॉरमेशन जुटा रही पुलिस

[ad_1]

नवादा : वारिसलीगंज में एक दर्जन साइबर ठग पकड़े गए। अपसढ़-बेलदरिया गांव स्थित बागीचे में छापेमारी की गई थी। पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस पहुंची थी। भरी दुपहरी में बागीचे की घेराबंदी कर साइबर ठगों को पकड़ा गया। इनसे पूछताछ कर विशेष जानकारी जुटाई जा रही है।

नवादा : साइबर ठगों पर शिकंजा
नवादा समेत पड़ोसी नालंदा जिले के दर्जनों गांवों में साइबर अपराधियों का नेटवर्क दिन-रात सक्रिय है। वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव साइबर जालसाजों का सेफ जोन बन चुका है। नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र से शुरू हुआ ठगी का धंधा धीरे-धीरे वारिसलीगंज के एक दर्जन से अधिक गांवों में पैर पसार चुका है। नगर पंचायत और ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों युवा पढ़ाई की जगह अब साइबर अपराध के माध्यम से रुपए ठगने में लगे हुए हैं। सोमवार को पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर साइबर अपराधियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। अपसढ़ बेलदरिया गांव के बागीचे से दर्जनभर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया। जबकि मौके पर बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, लिखित दस्तावेज और दूसरे सामान बरामद कर थाना लाया गया।

औरंगाबाद : आग से बचने की ट्रेनिंग
औरंगाबाद में कितने लोगों की मौत आग लगने से होती है। इन मौतों को रोकने के लिए लोगों में जागरूकता की भारी कमी देखी जाती है। आग बुझाने के संसाधनों के बारे में जागरूक होना बहुत जरूरी है। इसी कड़ी में शहर के अनुग्रह मध्य विद्यालय में अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत फायर मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ। अनुग्रह मध्य विद्यालय में छात्र-छात्राओं को अगलगी से बचने की ट्रेनिंग दी गई। इसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग भी जुटे थे।

मोतिहारी : दो घटनाओं में सात लाख की लूट
बेखौफ अपराधियों ने पूर्वी चम्पारण में लूट की दो घटनाओं को अंजाम दिया है। पेट्रोल पम्प स्टाफ से करीब साढ़े पांच लाख रुपए मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने लूट लिया। अरेराज के सेवराहा स्थित पेट्रोल पम्प का स्टाफ बाइक से बैंक जा रहा था। तभी ये घटना घटी। वहीं, दूसरी घटना पीपराकोठी के सूर्यपुर जीवधारा रोड की है। बंधन बैंक का स्टाफ ग्रामीण इलाकों से रुपयों की वसूली कर लौट रहा था, तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने लूट लिया। बैंक कर्मी के जोर-जबरदस्ती करने पर अपराधियों ने हथियार के बट से मारकर सिर भी फोड़ दिया। अपराधियों ने करीब डेढ़ लाख रुपए लूट लिया।

औरंगाबाद : रफीगंज में शव मिलने से सनसनी
औरंगाबाद के रफीगंज स्टेशन परिसर के केबिन के पास शव बरामद किया गया। जिसकी पहचान कोडरमा निवासी उमर यादव के पुत्र कार्तिक यादव के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि कार्तिक अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए कोडरमा जा रहा था। लेकिन उसकी किसी ने रफीगंज में ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या कर दी और शव को स्टेशन परिसर में फेंक दिया। वहीं परिजनें ने बताया कि कार्तिक दिल्ली में एक निजी कम्पनी में काम करता था और शुक्रवार को दिल्ली से कोडरमा के लिए निकला था।

गोपालगंज : मोबाइल चोरी के आरोप में पिटाई
गोपालगंज में मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर दबंगों ने एक युवक को कमरे में बंद कर पिटाई की। वहीं, पिटाई की खबर सुन मौके पर पहुंचे उसके पिता ने किसी तरह जन बचाई। घटना कुचायकोट थाने के रामपुर माधो गांव की है। बताया जाता है कि रविवार को दिलीप कुमार राम अपने घर पर सोया था। उसी दौरान गांव के ही गुड्डू राय मोबाइल चोरी होने को लेकर पूछताछ के बहाने अपने घर बुलाया। इसके बाद एक कमरे में बांधकर डंडे से पिटाई की। घटना के बाद कुचायकोट पुलिस ने पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

नालंदा : हादसे में चार लोगों की गई जान
नालंदा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। घटना नूरसराय, हरनौत, पावापुरी और नालंदा थाना क्षेत्र में घटी है।
हरनौत थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के पास बाड़ी नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं, मोहनपुर गांव में युवक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। पावापुरी ओपी पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर जकरा-बारा बिगहा सड़क किनारे से बुजुर्ग का शव बरामद किया। नूरसराय थाने के गोसाई बीघा गांव में ट्रैक्टर से कुचलकर 13 वर्षीय स्कूली छात्रा की मौत हो गई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here