
[ad_1]
बेगूसराय. बिहार में एक बार फिर से बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मामला बेगूसराय से जुड़ा है जहां अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी से तकरीबन 10 लाख से अधिक रुपए के जेवरात समेत लाखों रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया. लूट की ये घटना बखरी थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार की है.
बताया जा रहा है कि बखरी बाजार स्थित अमन ज्वेलर्स के मालिक राजाराम आज अपनी दुकान को बंद करने के बाद वापस अपने घर सलोना जा रहे थे. इस क्रम में उन्होंने दुकान में रखे जेवरात को भी अपने पास रख लिया था लेकिन जैसे ही वो सेंट्रल बैंक के नजदीक पहुंचे बेखौफ अपराधी बाइक पर सवार होकर पहुंच गए और उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी राजा राम को घेर लिया तथा उनके हाथ से ज्वेलरी भरा झोला लेकर फरार हो गए.
अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए लगातार फायरिंग भी की. उक्त घटना के बाद स्थानीय लोगों एवं स्वर्ण व्यवसायी द्वारा बखरी पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में भी जुट गई है एवं अपराधियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह वाहन चेकिंग भी कर रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि तकरीबन 300 ग्राम के सोने के जेवरात समेत अपराधियों ने नगद की भी लूट की घटना को अंजाम दिया है.
लूट की उक्त घटना के बाद स्थानीय व्यवसायियों में पुलिस के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है. व्यवसायियों ने बताया कि अपराधियों द्वारा लगातार बेगूसराय जिले में स्वर्ण व्यवसायियों को निशाना बनाते हुए लूट की बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. अगर समय रहते इन अपराधियों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो स्वर्ण व्यवसायी आंदोलन करने को विवश होंगे.
आपके शहर से (बेगूसराय)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
[ad_2]
Source link