Home Bihar Bihar Crime : तेल व्यापारी की हत्या, उतारा कीमती सामान… जानिए क्या बोले पटना सिटी के बडे़ व्यापारी… क्या बिहार में फिर आया जंगल राज?

Bihar Crime : तेल व्यापारी की हत्या, उतारा कीमती सामान… जानिए क्या बोले पटना सिटी के बडे़ व्यापारी… क्या बिहार में फिर आया जंगल राज?

0
Bihar Crime : तेल व्यापारी की हत्या, उतारा कीमती सामान… जानिए क्या बोले पटना सिटी के बडे़ व्यापारी… क्या बिहार में फिर आया जंगल राज?

[ad_1]

बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। दो दिन पहले दानापुर में जेडीयू नेता दीपक मेहता की गोली मारकर हत्‍याकर दी गई। अभी वो मामला सुलझा भी नहीं है कि आज सुबह बेलगाम अपराधियों ने पटना के पुराने व्यावसायिक इलाके सिटी में तिल के तेल के पुराने व्यवसायी प्रमोद बागला की गोली मारकर हत्‍याकर दी। उनके साथ मौजूद उनके बेटे और उनके एक स्‍टाफ को भी अपराधियों ने निशाना बनाया। पटना सिटी के व्यापारी इसे जंगल राज की वापसी बता रहे हैं।

पटनासिटी
व्‍यापारियों और स्‍थानियों में नाराजगी
पटना : 20 फरवरी को मैं मुजफ्फरपुर में था, मैंने देखा कि उनके घर के दरवाजे पर अपराधियों ने गोविंद गोविया की हत्‍या कर दी। रात 9 बजे वो घर के बाहर स्‍कूटी लगा रहे थे। अपने घर के दरवाजे पर वो शख्स मार दिया गया… एसकेएमसीएच (SKMCH) ले जाया गया, लेकिन 40 मिनट बाद मौत की सूचना आई… अभी मैं परसों पुरैनी गया हुआ था …वहां विष्‍णु अग्रवाल सुबह नौ बजे अपनी दुकान खोलते हैं। श्रीराम मेडिको … दवा की दुकान है… मारवाड़ी मोहल्ला… शिव मंदिर के पास… सुबह 8 बजे से अपराधी घात लगा कर बैठे हुए थे… सुबह शटर खोलते के साथ उन्‍हें गोली मार दी गई….। ये गुस्‍सा, ये डर, ये झुंझलाहट उस शख्स के हैं जो पटना सिटी में एक बार फिर डर के साए में जीने को मजबूर हैं। लगातार हो रही वारदात को वो फिर से जंगल राज की वापसी के रूप में देख रहे हैं। ऊपर लिखे एक-एक शब्‍द हू-ब-हू महेश जालान के हैं। जिसमे गुस्‍सा है और सरकार के प्रति नाराजगी भी। महेश जालान पटना सिटी के प्रदेश मारवाड़ी संघ (Marwadi Sangh) के अध्‍यक्ष भी और उनका गत्ते का व्‍यापार भी है। महेश कहते हैं जहां प्रमोद को मारा गया मैं वहां पहुंचा था, मैंने देखा उसके हाथ से सोने का सारा सामान गायब था। घड़ी अंगूठी सब अपराधी लूट ले गए थे। यही लालू राज की वापसी है। पहले भी हमने ऐसा ही मंजर देखा था।

Patna News : पटना में जेडीयू नेता के बाद अब कारोबारी को गोलियों से भून डाला, पिता की मौत और दोनों बेटे घायल

हत्या के बाद अपराधियों ने उतारा कीमती सामान
महेश जालान बताते हैं कि यह घटना जानबूझ कर अंजाम दी गई है। पहले दो अपराधी उनके स्‍टाफ से पैसे मांगने लगे। उन्‍होंने कहा पहले स्‍टाफ और अपराधी में में कहासुनी हुई। शोर सुनकर प्रमोद बाहर निकले और हंगामे का कारण पूछा, इतने में अपराधी उनसे उलझ गए और पिस्‍टल से ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। महेश जालान का मानना है ये हत्‍या फिरौती और धन उगाही के लिए की गई है। जालान का कहना है कि वो 4 -5 सौ रुपए निकाल कर देने भी जा रहे थे। उन्‍होंने कहा, ये एक बार फिर से जंगल राज की वापसी का संकेत है। बताते चलें, महेश जालान पटना सिटी के गत्ते के बड़े व्यापारियों में गिने जाते हैं।

Nitish Kumar Slapped : बख्तियार में नीतीश कुमार युवक ने सरेआम मारा थप्पड़, कैमरे में कैद वीडियो देखिए

पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, कहा डर में जीने को मजबूर व्यापारी
महेश जालान का आरोप है कि पटना सिटी (Patna City) में डीएसपी (DSP) हैं, एसपी (SP)न कोई रेड करते हैं, न गश्‍ती पर जाते हैं। उनका सांठगांठ शराब माफियाओं (Liquor Mafiya) से हो चुका है। नीतीश जी ( Nitish Kumar) ने शराबबंदी की है। शराब आज भी मिल रही है। केवल शराब की तीन गुनी कीमत चुकानी पड़ती है। गली-गली में शराब मिल रही है। महेश जालान का आरोप है कि अपराधियों को सत्ता () और पुलिस (Police) का संरक्षण मिल गया है। महेश जालान (Mahesh Jalan) ने कहा कि हम‍ फिर से 17 साल पहले वाले बिहार की तरफ बढ़ रहे हैं। एक बार फिर से व्यापारियों के मन में डर है।

जडीयू नेता की हत्‍या मामला गर्माया, विधानसभा में विपक्ष ने किया हंगामा, देखिए हंगामे की तस्‍वीर

नीतीश जी खुद की सुरक्षा कर नहीं पा रहे व्यापारियों की क्‍या करेंगे?
पटना सिटी में व्यापारियों के गुस्से का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रमोद बागला की हत्‍या के बाद पटना सिटी के व्यापारियों ने अशोक राजपथ (Ashok Raj Path) जाम कर दिया। स्‍वास्तिक सत्‍तू के मालिक दीपू बागला (Deepu Bagla) ने लगातार हो रही घटनाओं पर नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि इस तरह की स्थिति बिहार में नीतीश कुमार के रहते ही जंगल राज रिर्टन दिखा रही है। हाल के दिनों में अपराधियों के मनोबल बहुत बढ़ गया है। उन्‍होंने कहा कि अब व्यापारियों को नीतीश कुमार के सुशासन से भरोसा उठता जा रहा है। उन्‍होंने NBT से बताया कि प्रमोद बागला पर जिस तरीके से हमला हुआ बिहार का हर व्यापारी अब अपराधियों के निशाने पर है। उन्‍हें कहा कि अब बिहार में व्‍यापार करने में डर लगने लगा है। बागला का कहना है कि अगर नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा तो गद्दी छोड़ दें। बागला ने जोर देकर कहा, यही हाल रहा तो बिहार से एक बार फिर व्यापारियों का पलायन होगा। आज स्थिति ये है कि पुलिस और अपराधियों की सांठगांठ हो चुकी है। प्रमोद बागला ने कहा, ‘नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो चुका है, वो खुद को बचा ही नहीं पा रहे है वो व्यापारियों की सुरक्षा क्‍या करेंगे?’

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

वेब शीर्षक: बिहार अपराध: तेल कारोबारी की हत्या, अनलोड किया कीमती सामान…जानिए क्या कहा पटना शहर के बड़े कारोबारियों ने…क्या बिहार में फिर आया जंगलराज!
हिंदी समाचार नवभारत टाइम्स से, टीआईएल नेटवर्क

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here