
[ad_1]

सड़क किनारे मिला युवक का शव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जमुई के गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत संसारपुर गांव के समीप बुधवार सुबह पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है, जिसके गले पर चाकू से वार करने का निशान पाया गया है। मृतक युवक की पहचान खबर लिखने तक नहीं हो पाई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान करने में जुट गई है।
संभावना जताई जा रही है कि मृतक युवक किसी वाहन का चालक है, जिसे अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट के बाद घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि बुधवार सुबह गिद्धौर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे- 333 गिद्धौर झाझा मुख्य मार्ग पर संसारपुर के आगे सड़क किनारे एक युवक के शव होने की सूचना पुलिस को मिली थी। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक कोई वाहन का चालक हो और उसकी अज्ञात अपराधियों ने उसका वाहन लूट लिया और विरोध करने पर उसे चाकू से वार कर हत्या कर दी गई है। हालांकि, गिद्धौर थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link