
[ad_1]
दरभंगा. बिहार के दरभंगा में दो दिन में लगातार पानी भरे गड्ढे से दो नाबालिग लड़कियों का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. शव मिलते ही घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी जिसके बाद दोनों बच्चियों की पहचान भी हो गयी. शव मिलने से पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन के साथ ग्रामीण भी इसे हत्या बता रहे हैं. बताया जाता है की दोनों लड़की पंद्रह जनवरी से ही लापता थी. फिलहाल मौके पर कई थाने की पुलिस पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
प्रभारी एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि हत्या का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा साथ ही पुरे मामले का जल्द उद्भेदन भी किया जायेगा. घटना दरभंगा जिला के बहादुरपुर थाना के पुरखोपट्टी गांव की है जहा गांव की हम उम्र दो लड़कियां विभा कुमारी और फूलवन्ती कुमारी एक साथ 15 जनवारी को अपने घर से पशु चारा के लिए घास काटने निकली थीं. देर शाम जब घर नहीं लौटी तब परिजनों ने उनकी तालश सभी जगहों पर की लेकिन दोनों लड़की का कहीं कोइ अता पता नहीं चला.
सोलह जनवरी को इसकी सूचना बहादुरपुर थाने को भी दे दी गयी. पुलिस अपने स्तर से दोनों बच्ची की तालाश में जुटी थी. 18 जनवरी को पानी से भरे गड्डे मे तैरता हुए एक लड़की का शव देखा. शव की पहचान लापता लड़की विभा कुमारी के रूप में की गयी. पुलिस की उपस्थिति में ग्रामीणों ने पानी में शव की तालश में जुटी तो दूसरी लापता लड़की फूलवन्ती कुमारी का भी शव मिला जिससे पूरे इलाके में कोहराम मच गया.
ग्रामीणों के साथ-साथ मृतक के परिजन इसे हत्या बता रहे हैं, हालांकि हत्या के पीछे का कारण किसी को पता नहीं चल पा रहा है. गांव के मुखिया ज़ीशान फारुकी ने इस मामले में कहा कि बच्ची की हत्या ही की गयी है. ये घटना या हादसा नहीं हो सकता है क्योंकी बच्चियां पहली बार इधर नहीं आई थीं. दोनों मृतक बच्ची बेहद गरीब परिवार से है दोनों के गार्जियन मजदूरी कर अपने परिवार का पेट भरते थे.
मृतक फूलवन्ती कुमारी के पिता प्रदीप यादव ने बताया कि पंद्रह जनवरी को जानवर के लिए उनकी पुत्री घास काटने निकली थी लेकिन लौट कर घर नहीं पहुंची तो सोलह जनवरी को इसकी सूचना बहादुरपुर थाने को दी गयी थी. दरभंगा के प्रभारी एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा की पूरे मामले का उद्भेदन जल्द किया जाएगा. फिलहाल पुलिस पीड़ित परिवार के बयान पर आगे की कार्रवाई कर रही है .
आपके शहर से (दरभंगा)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
[ad_2]
Source link