Home Bihar Bihar Coronavirus : टेस्टिंग बढ़ने से कैसे बढ़े बिहार में कोरोना केस? जांच और संक्रमण का कनेक्शन समझिए

Bihar Coronavirus : टेस्टिंग बढ़ने से कैसे बढ़े बिहार में कोरोना केस? जांच और संक्रमण का कनेक्शन समझिए

0
Bihar Coronavirus : टेस्टिंग बढ़ने से कैसे बढ़े बिहार में कोरोना केस? जांच और संक्रमण का कनेक्शन समझिए

[ad_1]

हाइलाइट्स

  • बिहार में मिले 5022 कोरोना के नए मरीज
  • राज्य में सात जिलों में ओमीक्रोन की भी पुष्टि
  • 24 घंटे में 11 फीसदी बढ़ गए कोरोना मरीज

पटना
बिहार में जैसे-जैसे जांच का आंकड़ा बढ़ रहा है, वैसे-वैसे मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को 1 लाख 96 हजार 909 सैम्पल की जांच हुई है। इनमें से 5022 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन नए कोरोना मरीजों के साथ राज्य में 16897 एक्टिव केस हो गए हैं।

10 जिलों में 100 से ज्यादा कोरोना मरीज
राज्य में कोरोना की रफ्तार एक जनवरी के बाद से तेजी से बढ़ी है। संक्रमण का आंकड़ा हर दिन बढ़ ही रहा है। जांच जितनी बढ़ाई जा रही है, संक्रमण का डेटा भी उतनी ही तेजी से बढ़ रहा है। जांच और पॉजिटिविटी रेट चौंकाने वाले हैं। आंकड़े बता रहे हैं कि आने वाले समय में टेस्टिंग के साथ संक्रमण का दायरा भी तेजी से बढ़ेगा। 10 जिलों में 100 से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आए हैं।

बिहार में जांच के साथ बढ़ रहा पॉजिटिविटी रेट

  • 1 जनवरी को 95 हजार 875 लोगों की जांच की गई, जिसमें 0.3 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट रहा
  • 2 जनवरी को 1 लाख 18 हजार 144 लोगों की जांच हुई, जिसमें 0.29 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट था
  • 3 जनवरी को 1 लाख 44 हजार 675 सैंपल लिए गए, जिसमें 0.61 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट रहा
  • 4 जनवरी को 1 लाख 64 हजार 408 जांच किए गए, जिसमें 1 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट मिला
  • 5 जनवरी को 1 लाख 73 हजार 745 लोगों की जांच हुई, जिसका पॉजिटिविटी रेट 1.35 प्रतिशत रहा
  • 6 जनवरी को 1 लाख 84 हजार 750 सैंपल लिए गए, जिसमें 1.62 फीसदी लोग पॉजिटिव पाए गए
  • 7 जनवरी को 2 लाख10 हजार 323 लोगों की जांच हुई, जिसका पॉजिटिविटी रेट 2.15 प्रतिशत था

सीएम आवासों में कोरोना का डेरा! बंगला बदलने की तैयारी में नीतीश तो हेमंत की पत्नी पॉजिटिव, गहलोत और उनके बेटे संक्रमित
पटना में संक्रमण की दर फिलहाल 20 प्रतिशत
बिहार की राजधानी पटना में संक्रमण की दर फिलहाल 20 प्रतिशत है। इसके बाद मुजफ्फरपुर और नालंदा में संक्रमण रेट ज्यादा है। फिर बेगूसराय और गया का नंबर आता है। पॉजिटिविटी रेट में सहरसा के बाद अरवल है। फिर जहानाबाद, जमुई, सारण, रोहतास, औरंगाबाद, पूर्णिया, बांका, पश्चिमी चंपारण, किशनगंज, भोजपुर, पूर्वी चंपारण, लखीसराय, मधुबनी, दरभंगा, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, मधेपुरा, वैशाली, समस्तीपुर, सुपौल, कैमूर, बक्सर, शिवहर, नवादा, अररिया, सीतामढ़ी, गोपालगंज, खगड़िया, सिवान और शेखपुरा का नंबर आता है।
पटना सहित बिहार के 7 जिलों में ओमीक्रॉन, डेल्टा से 10 गुना ज्यादा संक्रामक, 5 हजार 22 कोरोना के नए मरीज
स्वास्थ्य विभाग ने दिया कोरोना जांच बढ़ाने के निर्देश
बिहार स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है। राज्य के सभी 38 जिलों के डीएम को हर हाल में टेस्ट का दायरा बढ़ाने को कहा गया है। पटना से लेकर सभी जिलों में जांच बढ़ाया जा रहा है। पटना में डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने मीडिया से कहा कि कोरोना की जांच को लेकर टीम बढ़ाई जा रही है।

.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here