Home Bihar Bihar Corona Update : बिहार में कोरोना का बड़ा ‘विस्फोट’, इन 10 जिलों में मिले 100 से ज्यादा पॉजिटिव, जानिए अपने जिले का हाल

Bihar Corona Update : बिहार में कोरोना का बड़ा ‘विस्फोट’, इन 10 जिलों में मिले 100 से ज्यादा पॉजिटिव, जानिए अपने जिले का हाल

0
Bihar Corona Update : बिहार में कोरोना का बड़ा ‘विस्फोट’, इन 10 जिलों में मिले 100 से ज्यादा पॉजिटिव, जानिए अपने जिले का हाल

[ad_1]

पटना/मुजफ्फरपुर
बिहार में रविवार को कोरोना का बड़ा ‘विस्फोट’ हुआ है। राज्य में आज कोरोना के 5022 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जो शनिवार की तुलना में करीब 500 ज्यादा है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य की राजधानी पटना में 2018 नए संक्रमित सामने आए हैं, जो राज्य के किसी भी जिले में सबसे ज्यादा हैं।


बिहार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 1 लाख 96 हजार 909 सैम्पल की जांच हुई है। इनमें से 5022 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन नए कोरोना मरीजों के साथ राज्य में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर अब 16897 हो गई है। आज राज्य के 10 जिलों में 100 से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आए हैं।

इन जिलों में मिले 100 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव
बेगूसराय में 125, दरभंगा में 114, गया में 258, जहानाबाद में 133, मुजफ्फरपुर में 209, नालंदा में 123, पटना में 2018, समस्तीपुर में 200, सारण में 121 और वैशाली में 102 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

मुजफ्फरपुर में कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत, 209 पॉजिटिव केस
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में आज 209 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जबकि एक मरीज की मौत हो गई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। जिला में अब तक कोरोना के 736 एक्टिव केस हैं। सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा ने बताया है कि एक मरीज की मौत हुई है, गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती हुआ था। उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिले में यह कोरोना से पहली मौत हुई है। इसके साथ ही जिला में SSB के अधिकारी सहित कई जवान भी अब कोरोना पॉजिटिव हुए है जिसके बाद सभी को आइसोलेशन किया है जिसके बाद अलर्ट मोड में आ गया है स्वास्थ्य विभाग।

औरंगाबाद में 53 संक्रमित
औरंगाबाद में कोरोना वायरस का संक्रमण उफान पर है। रविवार को भी 53 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम डॉ कुमार मनोज ने बताया कि रविवार को 2068 लोगों की कोरोना की जांच की गई थी, इसमें 53 लोग पॉजिटिव पाए गए। जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 200 हो गई है। इन 200 संक्रमितों में सदर प्रखंड के 40 लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 2 दिनों के अंदर 6 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और शेष सभी संक्रमित चिकित्सीय निगरानी में होम आइसोलेशन में हैं।

आरा सिविल कोर्ट में कोरोना की दस्तक, तीन न्यायिक पदाधिकारी समेत कई कर्मचारी संक्रमित
आरा व्यवहार न्यायालय में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। न्यायालय के तीन न्यायिक पदाधिकारी के साथ आधा दर्जन से ज्यादा कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनको होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद न्यायिक पदाधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से मामले की सुनवाई शुरू कर दी है। कोरोना संक्रमितों की संख्या जिले में 200 से पार पहुंच गई है।

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की प्री पीएचडी की परीक्षा हुई रद्द
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित प्री पीएचडी की परीक्षा अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इस परीक्षा में हजारों विद्यार्थी शामिल होने वाले थे और सभी लोग अपने अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच भी गए थे। लेकिन आज विश्वविद्यालय प्रशासन ने उस परीक्षा को अगले आदेश तक के लिए टाल दिया है। परीक्षा विभाग की ओर से निकाले गए आदेश में कहा गया है कि कोरोना के बढ़ रहे मामले और राज्य सरकार के आदेश पर पीएचडी की एंट्रेंस की परीक्षा जो 10 जनवरी को आयोजित होनी थी, उसको कैंसिल कर दिया गया। इस सेंटर में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवर इनाम ने बताया कि परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी लेकिन अब इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है और स्थिति सामान्य होने के बाद अब इस परीक्षा को आयोजित किया जाएगा।

कोरोना+

सांकेतिक तस्वीर

.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here