Home Bihar Bihar Corona Update: बिहार में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, संक्रमित होने वालों में युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा

Bihar Corona Update: बिहार में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, संक्रमित होने वालों में युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा

0
Bihar Corona Update: बिहार में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, संक्रमित होने वालों में युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा

[ad_1]

पटना
बिहार में कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार तेज (Bihar Coronavirus Update) होती जा रही है। लगातार पॉजिटिव केस की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। बुधवार को 6,413 पॉजिटिव केस (बिहार में कोरोनावायरस के मामले) सामने आए हैं, इस दौरान 3 मरीजों की मौत भी सूबे में हुई है। आंकड़ों पर गौर करें तो अभी तक सूबे में कोरोना के इस फेज में सभी आयु वर्ग के लोग संक्रमित हो रहे हैं। हालांकि, इनमें सबसे ज्यादा संख्या युवाओं की है।

सूबे में 20 से 29 साल के आयु वर्ग के संक्रमितों की संख्या 28 फीसदी
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में 30 से 39 वर्ष आयु वर्ग के संक्रमितों की संख्या 23.90 फीसदी है, जबकि 20 से 29 साल के आयु वर्ग के संक्रमितों की संख्या 28 फीसदी है। दिसंबर से लेकर अब तक राज्य में जितने लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उनमें 40 से 49 साले आयु वर्ग में लोगों का प्रतिशत 15.20 है, जबकि 50 से 59 वर्ष के आयु वाले 12.50 फीसदी लोग संक्रमित हुए हैं।

Bihar Corona Update : बिहार के फूटा कोरोना ‘बम’, 20 जिलों में 100 से ज्यादा केस, जानिए अपने जिले का हाल
कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 94.65 फीसदी
राज्य में 60 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र वाले संक्रमित होने वाले मात्र 8.60 फीसदी है। पॉजिटिव होने वालों में बच्चों की संख्या सबसे कम है। तीसरे चरण में 0 से 9 वर्ष के 1.9 फीसदी बच्चे संक्रमित हुए हैं, जबकि 10 से 19 आयु वर्ग के बीच पॉजिटिव का आंकड़ा 10 फीसदी है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्यभर में पिछले 24 घंटे में 6413 नए मामले मिले हैं, जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या 28,659 हो गई है। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 94.65 है।

Night Curfew in Bihar : नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, जानिए आरजेडी ने क्या कहा?

राज्य के 20 जिलों में कोरोना के आज 100 से ज्यादा मामले
राज्य के 20 जिलों में कोरोना के आज 100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। राज्य में सबसे अधिक 2,014 नए मरीज पटना में मिले हैं, जबकि बेगूसराय में 194, भागलपुर में 121, दरभंगा में 142, पूर्वी चंपारण में 109, गया में 185, जमुई में 220, जहानाबाद में 133, कटिहार में 112, मधेपुरा में 127, मधुबनी में 117, मुंगेर में 143, मुजफ्फरपुर 294, नालंदा में 177, पूर्णिया में 157, सहरसा में 108, समस्तीपुर में 509, सारण में 207, वैशाली में 134 और पश्चिम चंपारण में 110 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

8

.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here