
[ad_1]
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, आज बिहार में कोरोना से 12 और लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 1 लाख 52 हजार 728 सैम्पल की जांच हुई है। इसमें 3009 सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ ही राज्य में COVID-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 22 हजार 775 हो गई है। इनका इलाज राज्य के अस्पतालों और होम आइसोलेशन में चल रहा है।
राज्य में कोरोना रिकवरी दर हुई 95.66 प्रतिशत
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिहार में अबतक कुल 7 लाख 70 हजार 802 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 95.66 हो गया है।
पटना में मिले 697 संक्रमित, ये है अन्य जिलों का हाल
इसके साथ ही कोरोना का हॉट स्पॉट बने राजधानी पटना में अब मामले धीरे धीरे कम होने लगे हैं। गुरुवार को पटना में कोरोना संक्रमित 745 मामले सामने आए थे। जबिक आज पटना में 697 संक्रमित मिले हैं। पटना के अलावा आज सबसे ज्यादा केस मधेपुरा में 126, मुजफ्फरपुर में 117, पूर्णिया में 118, समस्तीपुर में 222, सारण में 101 और वैशाली में 102 कोरोना संक्रमित मिले हैं।
[ad_2]
Source link