[ad_1]
भागलपुर में कुछ इस तरह गुजरा जाति जनगणना की शुरुआत में मकान गणना का पहला दिन।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
शनिवार से बिहार में जातिगत जनगणना के तहत मकानों की गिनती से पहले चरण की शुरुआत हुई। इस शुरुआत की बेहद अनूठी तस्वीर ‘अमर उजाला’ की टीम भागलपुर से ला रही है। ऐसी तस्वीर जहां एक कमरे में घुसने के लिए दर्जनों महिलाएं जद्दोजहद कर रहीं। महिलाओं की इस जद्दोजहद को देख उस भीड़ में पुरुष घुसने को तैयार नहीं। अंदर तिल रखने की जगह नहीं…यह बाहर वाले सिर्फ बोल रहे हैं। देखने की हिम्मत नहीं कर पा रहे। गुस्से में कह रहे- एक आदमी अगर पांच हजार प्रगणक को मैटेरियल बांटेगा तो कौन-क्या ले सकेगा और क्या समझेगा!
[ad_2]
Source link