Home Bihar Bihar Caste Census 9 : नालंदा-सासाराम में ट्रेनिंग जारी; 15 अप्रैल से आपके घर आएंगे प्रगणक, पूछेंगे यह सवाल

Bihar Caste Census 9 : नालंदा-सासाराम में ट्रेनिंग जारी; 15 अप्रैल से आपके घर आएंगे प्रगणक, पूछेंगे यह सवाल

0
Bihar Caste Census 9 : नालंदा-सासाराम में ट्रेनिंग जारी; 15 अप्रैल से आपके घर आएंगे प्रगणक, पूछेंगे यह सवाल

[ad_1]

बिहार जाति जनगणना;  नालंदा-सासाराम प्रगणक का प्रशिक्षण जारी, जाति सर्वेक्षण 15 अप्रैल से शुरू

जातिगत जनगणना
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार में जातिगत गणना के के दूसरे चरण के लिए 36 जिलों में प्रगणक और पर्यवेक्षकों दी जाने वाली ट्रेनिंग मंगलवार को पूरी हो चुकी है। नालंदा और सासाराम में ट्रेनिंग पूरी नहीं हो पाई। क्योंकि, हाल के दिनों में इन दोनों जगह पर हुई हिंसा के कारण इलाके शांति व्यवस्था बाधित हो गई थी। इस कारण यहां पर प्रगणक और पर्यवेक्षक को प्रशिक्षण नहीं मिल पाया। बिहार सरकार ने आदेश दिया कि हालात सामान्य होने पर इनकी ट्रेनिंग पूरी करवाई जाए। इसे हर हाल में 13 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाए। नालंदा और सासाराम में प्रगणक और पर्यवेक्षक को दी जाने वाली ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है। सासाराम में डेहरी और बिक्रमगंज में मंगलवार से यह ट्रेनिंग शुरू हुई। वहीं नालंदा के नगर निगम क्षेत्र के एसएस बालिका उच्च विद्यालय में प्रशिक्षण का कार्य चल रहा है। 15 अप्रैल से प्रणगक आपके घर जाकर सर्वे करेंगे। ऐसे में अमर उजाला आपको बता रहा है कि प्रगणक जब आपके घर आएंगे तो कौन से सवाल पूछेंगे। आप घर में अगर उस समय उपलब्ध नहीं हो तो क्या होगा? इसमें कितनी पारदर्शिता बरती जाएगी?

जातीय जनगणना का यह कोड सरकारी नौकरियां लाएगा

एक व्यक्ति की दो जगह गणना नहीं होगी

नालंदा और सासाराम में दिए जाने वाले प्रशिक्षण के दौरान कर्मियों को यह बताया जा रहा है कि वह परिवार से कौन-कौन सी जानकारी लें। इसमें एक फॉर्मेट के अनुसार प्रत्येक परिवार को 17 प्रकार की जानकारी देनी है। एक फॉर्मेट में अधिकतम 15 लोगों का नाम दर्ज होगा। वही मकान मालिक के साथ किराएदार भी इच्छा अनुसार अपनी गिनती करवा सकते हैं लेकिन एक व्यक्ति की दो जगह गणना नहीं की जाएगी। नियम के मुताबिक एक व्यक्ति की गणना एक ही बार होगी।

बिहारी हैं! दो जगह है घर तो 14 तक कर लें फैसला

जानिए किन बिंदुओं पर प्रगणक लेंगे आपसे जानकारी

प्रगणक जब आपके घर आएंगे तो वह आपसे कुछ सवाल पूछेंगे। इसके जवाब वह फॉर्म में भरेंगे। इसमें वह परिवार के सदस्यों का पूरा नाम, पिता या पति का नाम, परिवार के प्रधान से संबंध, आयु, लिंग, वैवाहिक स्थिति, धर्म-जाति का नाम, शैक्षणिक योग्यता, कार्यकलाप, आवासीय स्थिति और स्थाई परिवार की स्थिति कंप्यूटर या लैपटॉप मोटरयान कृषि भूमि आवासीय भूमि सभी साधनों से मासिक, आय, आधार और संख्या समेत 17 तरह की जानकारी दें।

आपकी जाति का 100% पक्का कोड यहीं मिलेगा

एक प्रगणक को डेढ़ सौ परिवार के सर्वे की जिम्मेदारी

एक प्रगणक को डेढ़ सौ परिवारों का सर्वे करना होगा। इसके लिए उन्हें 30 दिन दिए जाएंगे। दिन के अनुसार देखे तो प्रगणक 1 दिन में 5 परिवारों का भी सर्वे कर सकते हैं। उन्हें यह सर्वे 30 दिन में पूरा करना है। अब उन पर निर्भर करता है कि वह सर्वे कब और कैसे करें। जहां तक परिवार के घर में रहने की बात है तो अगर प्रगणक किसी परिवार का सर्वे करने गए और घर में कोई मौजूद नहीं है तो इससे घरवालों को घबराने की जरूरत नहीं है। वह जब अपने घर लौटेंगे तो प्रगणक उनका सर्वे कर ले। घर में कोई पढ़ा-लिखा शख्स नहीं होने पर प्रगणक आस-पड़ोस के पढ़े-लिखे शख्स के सामने में यह सर्वे करेंगे। सभी 17 पृष्ठ को परिवार वालों को मौखिक रूप से पढ़कर सुनाएंगे। इसके बाद पर उसके किसी पढ़े लिखे व्यक्ति के समक्ष उनका हस्ताक्षर लेंगे। अगर इसके बावजूद परिवार के लोगों को आपत्ति होगी तो प्रगणक उनका हस्ताक्षर नहीं लेंगे।

घर का बच्चा भी जातीय जनगणना में बन सकता है परिवार का मुखिया

जानिए, कौन से सवाल किस तरह के हैं…

अधिकारियों के अनुसार, पहला सवाल परिवार के सदस्यों के नाम से है। दूसरा सवाल पिता या पति के नाम से संबंधित है। तीसरा सवाल प्रधान या स्वयं के लिए एक, पति/पत्नी के लिए 2, पुत्र/पुत्री के लिए 3, पोती/नातिन/पोता/नाती के लिए 4, माता/पिता के लिए 5 भरा जाना है। चौथे सवाल में उम्र का जिक्र करना होगा। पांचवें सवाल में लिंग से संबंधित जानकारी देगी होगी। पुरुष के लिए एक, महिलाा के लिए दो और अन्य के लिए तीन भरना है। छठे सवाल में अविवाहित के लिए एक, विवाहित के लिए दो, विधवा/विधुर के लिए 3, संबंध विच्छेदित के लिए 4, तलाकशुदा के लिए 5 भरना है। सातवें सवाल में धर्म का जिक्र करना होगा। इसमें हिंदू के लिए एक, मुस्लिम के लिए 2, इसाई के लिए 3, सिख के लिए 4, बौद्ध के लिए 5, जैन के लिए 6, अन्य धर्म के लिए 7 और कोई धर्म नहीं के लिए 8 भरना होगा। आठवें सवाल में जाति कोड डायरेक्टरी से जानकारी देनी होगी। नौवें सवाल में शैक्षणिक योग्यता का कोड डायरेक्टरी से भराना होगा। दसवें सवाल में नौकरी की जानकारी, 11वें सवाल में मकान संबंधित जानकारी देगी होगी। वहीं 12वें सवाल के लिए अस्थायी प्रवासीय स्थिति में लागू नहीं करने के लिए एक, राज्य के अन्य स्थानों पर नौकरी या रोजगार के लिए 2, अन्य स्थानों पर एजुकेशन के लिए 3, अन्य राज्यों में नौकरी या रोजगार के लिए 4, विदेश में नौकरी या रोजगार के लिए 5, अन्य राज्यों में शिक्षा के लिए 6, अन्य देशों में शिक्षा के लिए 7 भरें। तेरहवें सवाल में कंप्यूटर और लैपटॉप इंटरनेट के साथ है तो एक, बिना इंटरनेट के है तो दो और कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है तो तीन भरना है। 14वें सवाल में वाहन संबंधित जानकारी देनी होगी। 15वें सवाल में कृषि भूमि संबंधित जानकारी देनी होगी। वहीं 16वें सवाल में आवासीय प्लॉट संबंधित जानकारी और 17वें सभी स्रोतों से आने वाले आय की जानकारी देनी होगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here