Home Bihar Bihar Cabinet Meeting : नीतीश कुमार अध्यक्षता में बैठक, शिक्षकों के तय वेतन के प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर

Bihar Cabinet Meeting : नीतीश कुमार अध्यक्षता में बैठक, शिक्षकों के तय वेतन के प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर

0
Bihar Cabinet Meeting : नीतीश कुमार अध्यक्षता में बैठक, शिक्षकों के तय वेतन के प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर

[ad_1]

बिहार कैबिनेट की बैठक;  नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक, शिक्षक, वेतनमान, नौकरी समेत कई एजेंडों पर मुहर

नीतीश कुमार
– फोटो : Social media

विस्तार

आज कैबिनेट की बैठक होने वाली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई एजेंडों पर मुहर लगेंगे। यह बैठक अब से कुछ ही देर में यानी 11:30 बजे पटना मुख्य सचिवालय स्थित कैबिनेट हॉल में होने वाली है। अधिकारिक सूत्रों की मानें तो बैठक में जनहित से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। शिक्षक आंदोलन को भी सरकार गंभीरता से देख रही है। इस मामले में भी कुछ फैसले नीतीश सरकार ले सकती है।

शिक्षकों के लिए काम की खबर

नई शिक्षा नियमावली के तहत बहाल होने वाले शिक्षकों के तय वेतन के प्रस्ताव पर मुहर लगने की संभावना है। यह पिछले दिनों ही शिक्षा विभाग ने शिक्षकों का वेतन तय करके राज्य सरकार को भेज दिया था। आज की बैठक पर CTET और BTET अभ्यर्थियों की भी नजर है। वह नियमावली में संशोधन की मांग लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं।

पिछले कैबिनेट की बैठक में 11 एजेंडों पर मुहर लगाई गई थी

इससे पहले 18 अप्रैल को नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में 11 एजेंडों पर मुहर लगाई गई थी। इसमें नीतीश सरकार ने मधुबनी के पूर्व जज अशोक कुमार सेवा से बर्खास्त कर दिया है। वहीं दरभंगा एम्स के लिए जमीन को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। राज्य कैबिनेट में पुलिस से संबंधित एक महत्वपूर्ण फैसला मुजफ्फरपुर और भागलपुर क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला के तहत DNA प्रशाखा को लेकर भी लिया था। दोनों जगहों पर DNA टेस्ट लैब की एक एक यूनिट के लिए राजपत्रित और अराजपत्रित कोटि के कुल 14 कर्मियों की भर्ती के लिए पद सृजन किया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here