Home Bihar Bihar Budget Live Updates: वित्त मंत्री विजय चौधरी थोड़ी देर में पेश करेंगे बिहार का बजट, नौकरी और सात निश्चय पर होगा विशेष फोकस

Bihar Budget Live Updates: वित्त मंत्री विजय चौधरी थोड़ी देर में पेश करेंगे बिहार का बजट, नौकरी और सात निश्चय पर होगा विशेष फोकस

0
Bihar Budget Live Updates: वित्त मंत्री विजय चौधरी थोड़ी देर में पेश करेंगे बिहार का बजट, नौकरी और सात निश्चय पर होगा विशेष फोकस

[ad_1]

पटना. बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी अब से थोड़ी देर बाद बिहार विधानसभा में वार्षिक वर्ष 2023- 24 का बजट (Bihar Budget 2023-24) का बजट पेश करेंगे. दरअसल इस बार का बजट इस मायने में भी खास होगा क्यों कि बिहार में पिछले साल महागठबंधन की सरकार (Grand Alliance Government) बनने के बाद यह नई सरकार का पहला बजट होगा. विजय चौधरी दोपहर 2 बजे बिहार का वार्षिक बजट पेश करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार इस बार के बजट का आकार पिछले बार की तुलना में 10 फीसदी अधिक होने की उम्मीद है.

वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट का आकार 2 लाख 18 हजार 302 करोड़ 70 लाख रुपये का था. वहीं वर्ष 2022-23 में यह बढ़कर 2 लाख 37 हजार, 691 करोड़ 19 लाख रुपये हो गया था. इस बार बजट 10 फीसदी बढ़कर 2 लाख 60 हजार करोड़ के लगभग रहने की उम्मीद है. इस बजट को लेकर आम जनों के साथ राजनीतिक दलों की भी उम्मीद बढ़ी हुई है. बिहार में दूसरी बार महागठबंधन की सरकार बनने के बाद यह पहला मौका होगा बिहार सरकार बजट पेश करेगी. ऐसे में बिहार के लोगों को उम्मीद है कि नई सरकार बजट में नौकरियों और विकास योजनाओं को लेकर बड़ा प्रावधान करेगी.

इन क्षेत्रों पर रहेगा विशेष फोकस

आज पेश होने वाले बजट में 8 लाख नौकरी देने पर जोर रहने की उम्मीद होगी. सरकार बनने के बाद सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नौकरी को लेकर बड़ा बड़ा किया है जिसे पूरा करने की दिशा में आज के बजट में घोषणाएं हो सकती है. उम्मीद की जा रही है कि ज्यादा वेकेंसी पैदा करने के लिए ज्यादा बजट दिया जा सकता है. नौकरी के अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग में निवेश को लेकर बजट में जोर रहने की उम्मीद है. कृषि और किसानों को रियायत देने से संबंधित बजट में प्रावधान होने की उम्मीद है. इस बजट में सात निश्चय पार्ट 2 को पूरा करने को लेकर बड़ा बजट मिलने की उम्मीद है.

Bihar Budget 2023: आज पेश होगा महागठबंधन सरकार का पहला बजट, 8 लाख नौकरी, शिक्षा-स्वास्थ्य पर बड़े ऐलान की उम्मीद

कई बार वादे कर चुके हैं नीतीश-तेजस्वी

दरअसल बिहार में बीते साल महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम लगातार बिहार में नौकरियों को लेकर कई बड़े वादे कर चुके हैं. ऐसे में जब दोनों की इस सरकार का आज पहला बजट पेश होने वाला तो संभावनाएं हैं कि बजट में नौकरियों को लेकर कुछ ऐलान हो सकता है. इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में कई बड़े प्रावधान की घोषणा की जा सकती है.

अधिक पढ़ें …

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here