[ad_1]
BSF के एक जवान ने महज 80 रुपये के लिए पकौड़ी दूकानदार को मार दी गोली
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL
विस्तार
त्रिपुरा में पदस्थापित सीमा सुरक्षा बल के एक जवान ने महज 80 रुपये के लिए एक पकौड़ी बेचने वाले को गोली मार दी। मामला सीवान जिला के महराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिया पोखरा बाजार की है। घटना के संबंध में घायल बलिया पोखरा निवासी छोटेलाल राम ने बताया कि दो लोग आए और बारी बारी से 80 रुपये का पकौड़ी खा लिए। पकौड़ी खाने के बाद दुकानदार ने उन दोनों से 80 रुपया मांगा। रुपया मांगते ही दोनों आवेशित हो गए । दोनों यह कहने लगे कि लेगा रुपया ? तुमको यहां रहना है या नहीं ? इसी बात को लेकर दुकानदार और उस शख्स में तूतू-मैंमैं होने लगी। इसी बीच उनमें से एक शख्स ने पिस्टल निकाला और दनादन छोटेलाल राम पर गोली चला दी। इस घटना में गोली दुकानदार छोटे लाल राम के पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने छोटे लाल राम को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
आरोपी जवान पिस्टल और गोली के साथ गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही महराजगंज एसडीपीओ पोलसत कुमार ने तुरंत घेराबंदी कर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने आरोपी को घेर कर पकड़ लिया। उस आरोपी की पहचान उज्ज्वल कुमार पांडेय के रूप में की गई है जिसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल ,दो मैगजीन, चार गोली और एक बाईक बरामद किया गया है। बताया जाता है कि उज्ज्वल कुमार पांडेय सीमा सुरक्षा बल का जवान है जो त्रिपुरा में पदस्थापित है।
[ad_2]
Source link