
[ad_1]
नई दिल्ली (Bihar Board Toppers, BSEB 10th Result 2023). बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपलोड कर दिया है. स्टूडेंट्स इसी वेबसाइट पर अपनी डिवीजन और मार्कशीट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा डिजिलॉकर, sarkariresult.com व एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं.
बिहार के छात्र-छात्राओं के लिए राज्य सरकार मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना का संचालन कर रही है (Mukhyamantri Protsahan Yojna). इसके तहत सरकार की तरफ से सभी जिलों में छात्रों के बीच प्रोत्साहन राशि बांटी जाती है. इसमें 10वीं परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त करने वाले छात्र और छात्राओं को प्राइज मनी दी जाती है. इसका फायदा सभी जातियों के स्टूडेंट्स को मिलता है.
कितने स्टूडेंट्स हुए पास?
कुल 16 लाख 37 हजार 414 स्टूडेंट्स ने बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा दी थी. इनमें 8,31,213 लड़कियां और 8,06,201 लड़के शामिल हैं. बिहार बोर्ड रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी की जा चुकी है (Bihar Board Toppers List). बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में कुल 4,74,615 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं. इनमें 2,73,933 छात्र और 2,00,682 छात्राएं शामिल हैं.
आपके शहर से (पटना)
स्टूडेंट्स में बंटेंगे अरबों रुपये
बिहार राज्य में मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना का संचालन किया जाता है (Bihar Mukhyamantri Protsahan Yojna). इस साल भी फर्स्ट डिवीजन में पास हुए स्टूडेंट्स को इसका लाभ मिलेगा. सरकार प्रोत्साहन योजना पर कुल 4 अरब 74 करोड़ 61 लाख 50000 रुपए खर्च करेगी. इसके लिए स्टूडेंट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
प्रोत्साहन राशि के लिए मान्य शर्तें
1- आवेदक को बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए.
2- आवेदक/आवेदिका के परिवार की वार्षिक आय 1.5 लाख रुपये या उससे कम होनी चाहिए.
3- आवेदक के पास निर्धारित शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए.
4- ऐसे किसी अपराध में आवेदक अभियुक्त नहीं होना चाहिएस जिसमें उसे 48 घंटे या उससे अधिक कारावास सजा हुई हो.
साथ रखें ये डॉक्युमेंट्स
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन करते समय स्टूडेंट्स के पास उनकी पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, 10वीं का रिजल्ट/रजिस्ट्रेशन कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट पासबुक जैसे डॉक्युमेंट्स होने चाहिए.
ये भी पढ़ें:
बिना इंटरनेट के सिर्फ 2 स्टेप्स में देखें बिहार बोर्ड रिजल्ट, सेव करें 1 नंबर
सिर्फ इन तरीकों से चेक कर पाएंगे बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, अभी से करें नोट
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार बोर्ड का रिजल्ट, बीएसईबी परीक्षा, कक्षा 10वीं के परिणाम
पहले प्रकाशित : 31 मार्च, 2023, शाम 6:09 बजे IST
[ad_2]
Source link