
[ad_1]

बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर 2023 अंकिता कुमारी
– फोटो : अमर उजाला पटना
विस्तार
बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर 2023 अंकिता कुमारी: बीएसईबी के मैट्रिक बोर्ड परीक्षा-2023 के परिणाम में राज्य में 10वीं रैंक पाने वाली अंकिता कुमारी औरंगाबाद के नबीनगर प्रखंड के सत्येंद्र नारायण सिंह (एसएनएस) हाई स्कूल, नबीनगर रोड की छात्रा रही है। इस परीक्षा में उसे कुल 476 अंक मिले है। अंकिता रोहतास जिले के दरिहट गांव की निवासी है और उसके चाचा रूकेंद्र कुमार इसी स्कूल में शिक्षक हैं। अंकिता ने नौवीं-10वीं की पढ़ाई इसी स्कूल से की है।
[ad_2]
Source link