Home Bihar Bihar Board Exam 2022 : बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा आज से शुरू, जूता-मोजा पहनकर दे सकते हैं पेपर

Bihar Board Exam 2022 : बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा आज से शुरू, जूता-मोजा पहनकर दे सकते हैं पेपर

0
Bihar Board Exam 2022 : बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा आज से शुरू, जूता-मोजा पहनकर दे सकते हैं पेपर

[ad_1]

Bihar Board Exam 2022 : बिहार बोर्ड की आज 17 फरवरी से शुरू हो रही मैट्रिक यानी 10वीं की परीक्षा को लेकर छात्रों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी है. मैट्रिक परीक्षा में छात्र जूता और मोजा पहनकर शामिल हो सकेंगे. रिपोर्ट के अनुसार परीक्षा केंद्र के 500 गज की परिधि में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी. इस परिधि में लोगों के एकत्रित होने पर रोक रहेगी. हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा कि केाई भी परीक्षार्थी परीक्षा हॉल के भीतर मोबाल और अन्य वर्जित सामग्री लेकर न जा पाए. प्रवेश द्वार पर ही छात्रों की तलाशी लेकर मोबाइल फोन जब्त कर लिए जाएंगे. इसके अलावा सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. प्रतिदिन परीक्षार्थिों की फोटोग्राफी भी कराई जाएगी.

रिपोर्ट के अनुसार, बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा प्रदेश में 1525 केंद्रों पर होगी. परीक्षा के लिए करीब 16 लाख, 48 हजार, 894 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. . बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. दोनों पालियों में छात्रों के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. बिहार बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइंस (Corona Guidelines) का भी सख्ती से पालन करने का आदेश जारी किया गया है. परीक्षा 24 फरवरी तक चलेगी.

परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

परीक्षार्थी को केंद्र में मोबाइल लेकर जाने की इजाजत नहीं होगी.
वीक्षकों को भी परीक्षा केंद्र में मोबाइल रखने की अनुमति नहीं होगी.
परीक्षा जूता-मोजा पहनकर दी जा सकती है.
परीक्षार्थियों को निर्देश दिया है कि वे मास्क लगाकर ही परीक्षा केंद्रों में आए.
परीक्षा केंद्रों पर भी मास्क उपलब्ध कराया जाएगा.
एडमिट कार्ड और बॉल पेन अनिवार्य रूप से लेकर जाएं.
कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने के लिए किसी और से पेन व अन्य चीजें शेयर न करें.

ये भी पढ़ें

RBI Assistant Recruitment 2022: RBI में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, कल से आवेदन शुरू, मिलेगी अच्छी सैलरी
OIL Recruitment 2022 : ऑयल इंडिया में विभिन्न पदों पर नौकरियां, हर महीने मिलेगी 1.27 लाख तक मिलेगी सैलरी

आपके शहर से (पटना)

टैग: 10वीं की परीक्षा, बिहार बोर्ड परीक्षा, बीएसईबी परीक्षा

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here