Home Bihar Bihar Board Exam: बिहार बोर्ड परीक्षा में लड़की ने कॉपी पर लिखा मोबाइल नंबर, गुरु जी को किया प्रपोज

Bihar Board Exam: बिहार बोर्ड परीक्षा में लड़की ने कॉपी पर लिखा मोबाइल नंबर, गुरु जी को किया प्रपोज

0
Bihar Board Exam: बिहार बोर्ड परीक्षा में लड़की ने कॉपी पर लिखा मोबाइल नंबर, गुरु जी को किया प्रपोज

[ad_1]

नई दिल्ली (BSEB Bihar Board Exam, Bihar Board Result). बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इस साल भी सबसे पहले 12वीं का रिजल्ट जारी किया है. बिहार बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक व नकल होने जैसी बातें आम हैं. बिहार बोर्ड टॉपर स्कैम से भी आप जरूर परिचित होंगे (Bihar Board Topper Scam). लेकिन बात सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है.

बिहार बोर्ड में सिर्फ वहां के कर्मियों की ही गलतियां सामने नहीं आती हैं, बल्कि परीक्षार्थियों के अजब-गजब जवाब भी चर्चा में रहते हैं. कभी बच्चे कॉपी में भोजपुरी गाने लिख आते हैं तो कभी शिक्षकों से बोर्ड परीक्षा में पास करने की विनती करते हैं (Bihar Board Result). कुछ लड़कियां लिखती हैं कि उन्हें पास करवा दिया जाए ताकि उनकी शादी जल्द से जल्द हो सके.

आपके शहर से (पटना)

गुरुजी को दिया मोबाइल नंबर
पिछले साल ऐसी ही कई कॉपियों के स्क्रीनशॉट काफी वायरल हुए थे. एक छात्रा ने 500 रुपये के साथ मार्मिक पत्र में मैट्रिक पास नहीं होने पर शादी टूट जाने की बात की थी. कई परीक्षार्थी कॉपी पर अपना मोबाइल नंबर लिख आते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कॉपी की जांच कर रहे कई गुरु जी मोबाइल नंबर पर कॉल भी करते हैं. फिर परीक्षार्थी व उसके परिजन नंबर बढ़ाने के लिए सौदा भी करते हैं.

गाने से किया टीचर को प्रपोज
2022 में छपरा शहर के एक परीक्षार्थी की कॉपी वायरल (वायरल फोटो) हुई थी। उन्होंने इसमें एक भोजपुरी गाना लिखा था। छात्र ने एक सवाल के जवाब में लिखा- ‘तोहरा अंखिया के कजरा ही जान झगड़ा करा देले बा…’ और दूसरे सवाल के जवाब में लिखा- ‘तोरा बिना हुलिया बिरं लगे गोरी रे। आर्ट सब्जेक्ट की कॉपी में लिखे भोजपुरी गाने का स्क्रीन शॉट काफी वायरल (Bhojpuri Song) हुआ था.

ये भी पढ़ें:
कोई चलाता है आटा चक्की, कोई ऑटो, कोई है किसान, ऐसे घरों से निकले हैं बिहार बोर्ड टॉपर
टॉपर को नहीं पता था अपना रिजल्ट, चाचा ने फोन पर बताया- तुमने कर लिया है बिहार टॉप

टैग: Bhojpuri Song, बिहार बोर्ड न्यूज, बिहार बोर्ड का रिजल्ट, बिहार, भोजपुरी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here