
[ad_1]
कटिहार. बिहार में एक बार फिर से बेटियों ने अपनी मेधा का परचम लहराया है. बात इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजों की करें तो इंटर के नतीजों में हर संकाय में बेटियों का दबदबा रहा है. ऐसी ही एक सफलता की कहानी कटिहार की बेटी ने भी लिखी है, जिसकी सफलता पर मां ने आरती उतारकर उसका स्वागत किया तो वहीं गांव में जमकर जश्न मना. दरअसल इंटर के नतीजों में कटिहार फलका प्रखंड के पीर मुकाम गांव की बेटी कुमारी प्रज्ञा ने आर्ट्स स्ट्रीम में सेकंड टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है.
प्रज्ञा इस सफलता को हासिल करने के लिए प्रतिदिन पड़ोस के जिला पूर्णिया में साइकिल से सफर कर जाती थी. वह माधव सार्वजनिक उच्च विद्यालय, कुंवारी, पूर्णिया से पढ़कर सेकेंड टॉपर बनी है. दरअसल कटिहार का यह इलाका लोकसभा क्षेत्र के मामले में पूर्णिया परिसीमन में आता है और उनके घर के नजदीक टेन प्लस टू के यही एकमात्र उच्च विद्यालय है, इसलिए प्रज्ञा हर रोज साइकिल से लगभग पांच किलोमीटर का सफर कर पूर्णिया जिला तक की दूरी तय करती थी और अब इंटर आर्ट्स में सेकंड टॉपर बनी है.
आपके शहर से (पूर्णिया)
इससे पहले भी वो मैट्रिक में फर्स्ट डिवीजन से पास की थी, ऐसे में प्रज्ञा के लिए है यह बड़ी उपलब्धि है. प्रज्ञा को कुल 470 अंक प्राप्त हुआ है और वो आगे आईएएस की तैयारी करना चाहती है. प्रज्ञा के पिता अजय झा ग्रामीण चिकित्सक हैं जबकि माता कुमारी रीना माध्यमिक विद्यालय पीर मुकाम फलका में ही शिक्षिका हैं. घर का माहौल पहले से ही पढ़ाई-लिखाई के अनुकूल है. उसके भाई की पढ़ाई बोकारो में हो रही है. प्रज्ञा की इस उपलब्धि पर परिवार के सभी लोग बेहद खुश हैं. पीर मुकाम पंचायत के मुखिया बिनोद कुमार मिर्धा भी कहते हैं कि यह सिर्फ पीर मुकाम ही नहीं बल्कि पूरे कटिहार जिला के लिए बड़ी उपलब्धि है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार राज्य बिजली बोर्ड, बीएसईबी बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट, बीएसईबी परीक्षा, Katihar news
पहले प्रकाशित : 21 मार्च, 2023, शाम 7:25 बजे IST
[ad_2]
Source link