Home Bihar Bihar Board 12th Result 2022 : रिक्शा चालक का बेटा बना बिहार इंटर आर्ट्स का टॉपर, संगम राज बनना चाहता है IAS

Bihar Board 12th Result 2022 : रिक्शा चालक का बेटा बना बिहार इंटर आर्ट्स का टॉपर, संगम राज बनना चाहता है IAS

0
Bihar Board 12th Result 2022 : रिक्शा चालक का बेटा बना बिहार इंटर आर्ट्स का टॉपर, संगम राज बनना चाहता है IAS

[ad_1]

गोपालगंज : बिहार बोर्ड ने इंटर का रिजल्ट ( बिहार बोर्ड 12 वीं का परिणाम 2022 ) जारी कर दिया है। गोपालगंज के वीएम इंटर कॉलेज के छात्र संगम राज इंटर आर्ट्स का स्टेट टॉपर ( संगम राज बने बिहार इंटर आर्ट्स टॉपर ) बने हैं। गरीब परिवार के संगम राज के पिता जनार्दन साह रिक्शा चलाकर परिवार चलाते हैं।

रिजल्ट को लेकर जब संगम से पूछा गया तो उसने कहा कि मैं अपनी खुशियों को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। आगे संगम ने बताया कि स्टेट टॉपर होने की जानकारी पिता ने फोन पर दी। जिस वक्त पिता ने फोन पर जानकारी दी, उस वक्त मैं कोचिंग में पढ़ाई कर रहा था।

Bihar Board Inter Result 2022 : नवादा के सौरभ कुमार साइंस टॉपर, पटना के अंकित कॉमर्स और गोपालगंज के संगम राज बने आर्टस टॉपर

संगम ने कहा कि कोरोना काल में मैं ऑनलाइन पढ़ाई की। मेरे शिक्षकों ने भरपूर मदद की। आगे उसने कहा कि मेरा मानना है कि दुनिया में कोई कार्य असंभव नहीं है। आगर हिम्मत है तो हर बाधाएं हार जाती है। जब उससे पूछा गया सफलता का राज क्या है? इस सवाल पर उसने कहा कि कठिन परिश्रम और माता-पिता व गुरुजनों की मदद और शुभकामनाएं हैं।

Bihar Board Inter Result 2022 : गोपालगंज के संगम राज बने आर्टस संकाय में स्टेट टॉपर

संगम राज ने बताया कि वह तीन भाई है। एक भाई बड़ा है, तो दूसरा छोटा। जब उससे पूछा गया कि आगे क्या बनना चाहते हैं? इस पर उसने कहा कि मैं आईएएस बनना चाहता हूं। बता दें कि बुधवार को बिहार इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया गया। इंटर रिजल्ट में कुल 80.15 फीसदी छात्र पास हुए हैं। अर्ट्स में 79, कॉमर्स में 90.38 और साइंस में 79.81 फीसदी छात्र पास हुए हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here