Home Bihar Bihar Board 10th Result Live: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट का एलान जल्द, जानें कब-कहां आएंगे नतीजे?

Bihar Board 10th Result Live: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट का एलान जल्द, जानें कब-कहां आएंगे नतीजे?

0
Bihar Board 10th Result Live: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट का एलान जल्द, जानें कब-कहां आएंगे नतीजे?

[ad_1]

06:54 अपराह्न, 27-मार्च-2023

Bihar Board 10th Result : मैट्रिक टॉपर्स

टॉपर घोषित करने से पहले सर्वाधिक नंबर लाने वाले पूरे बिहार के परीक्षार्थियों को बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के निर्देश पर रविवार तक वेरीफिकेशन के लिए बोर्ड मुख्यालय में बुलाया गया था।

06:28 अपराह्न, 27-मार्च-2023

Bihar Board Matric Result 2023: 10वीं के टॉपर्स में सुपौल, नालंदा, औरंगाबाद का दबदबा

करीब 200 परीक्षार्थियों में सबसे ज्यादा वेरीफिकेशन के लिए सुपौल, नालंदा, औरंगाबाद- इन तीन जिलों के परीक्षार्थी आए थे। इंटर परीक्षा में भी औरंगाबाद का जलवा दिखा था।

06:24 अपराह्न, 27-मार्च-2023

Bihar Board Result 2023: मैट्रिक टॉपर्स में बेटियां फिर मारेंगी बाजी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Board) की मैट्रिक परीक्षा का परिणाम तैयार हो गया है। टॉपर्स की सूची बनाने के बाद रविवार तक उनका वेरीफिकेशन भी हो चुका है। अब यह भी तय हो गया है कि टॉपर्स सूची में लड़कियों का जलवा है।

05:16 अपराह्न, 27-मार्च-2023

बीएसईबी 10वीं रिजल्ट 2023

गौरतलब है कि साल 2022 में बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा के नतीजे 31 मार्च को जारी किए गए थे। बीते साल  बिहार बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत 79.88% दर्ज किया था। साल 2021 में 8.17%, 2020 में 80.59% और 2019 में 80.73% था। बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा को पास करने के लिए हर विषय में 33 फीसदी अंक लाने जरूरी हैं।

04:59 अपराह्न, 27-मार्च-2023

Bihar Board Result: बिहार बोर्ड 10th रिजल्ट

बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद यदि आप अपने नंबर से यदि असंतुष्ट रहते हैं तो स्क्रूटनी के लिए अप्लाई भी कर सकेंगे। हालांकि, हर विषय के लिए एक निर्धारित फीस देनी होगी। रिजल्ट जारी होने के बाद इसकी जानकारी दी जाएगी।

04:49 अपराह्न, 27-मार्च-2023

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023

आप बिहार बोर्ड का रिजल्ट ऑफलाइन एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को मैसेज बॉक्स पर BIHAR10 और अपना रोल नंबर लिखना होगा। इसके बाद आप 56263 पर एसएमएस भेज दें। कुछ देर बाद आपके पास मैसेज के जरिए रिजल्ट आ जाएगा।

01:48 अपराह्न, 27-मार्च-2023

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम 2023 तारीख

बीएसईबी कक्षा 10 की परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी और परीक्षा के सभी दिनों में पेपर दो पालियों में आयोजित किए गए थे।

01:22 अपराह्न, 27-मार्च-2023

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 तारीख

बिहार बोर्ड (Bihar Board) की मैट्रिक परीक्षा दे चुके 16 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है। बिहार विद्यालयी परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जल्द घोषित किए जाने की तैयारी चल रही है।

12:23 अपराह्न, 27-मार्च-2023

BSEB 10th Result 2023: कहां चेक कर सकेंगे परिणाम?

जिन छात्रों ने बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में भाग लिया था, वह अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। हालांकि, कई बार एक वेबसाइट पर अधिक लोड होने के कारण छात्रों को परिणाम चेक करने में समस्या आ सकती है।

11:28 पूर्वाह्न, 27-मार्च-2023

बिहार बोर्ड 10वीं परिणाम 2023

Bihar Board 10th Result: कैसे चेक कर पाएंगे सरकारी रिजल्ट?

  1.                                                  
                    
    
                                                     
                    छात्र सबसे पहले इनमें से किसी भी वेबसाइट पर जाएं।

  2.                                                  
                    
    
                                                     
                    अब बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।

  3.                                                  
                    
    
                                                     
                    अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।

  4.                                                  
                    
    
                                                     
                    यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉग इन करें।

  5.                                                  
                    
    
                                                     
                    अब आपका परिणाम सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

  6.                                                  
                    
    
                                                     
                    इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।

10:22 पूर्वाह्न, 27-मार्च-2023

बीएसईबी 10वीं का रिजल्ट

Bihar Board Result इन वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट

  • biharboardonline.com
  • बिहारबोर्ड.ऑनलाइन.इन
  • biharboardonline.bihar.gov.in
  • माध्यमिक.biharboardonline.com

09:52 पूर्वाह्न, 27-मार्च-2023

BSEB 10th Result : बीते साल मार्च में जारी किया गया था रिजल्ट

बीते साल बीएसईबी बिहार बोर्ड द्वारा अब मैट्रिक यानी कक्षा 10वीं के परिणाम सप्ताह भर में घोषित किए जाने की संभावना है। इसके अन्य विषयों के रिजल्ट के साथ जोड़कर त्वरित प्रक्रिया से अंतिम मार्कशीट तैयार कर ली गई है। बीएसईबी द्वारा बीते साल 31 मार्च और 2021 में कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम 05 अप्रैल को जारी किए गए थे।

09:14 पूर्वाह्न, 27-मार्च-2023

बीएसईबी 10वीं रिजल्ट 2023 लाइव

बिहार बोर्ड की 10वीं यानी मैट्रिक परीक्षा में उपस्थित हुए 16 लाख से अधिक छात्र बीएसईबी कक्षा 10वीं के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं। परिणाम मार्च में ही जारी होने की संभावना है। लेकिन नतीजे जारी करने की तारीख की घोषणा अभी तक नहीं की है।

08:54 पूर्वाह्न, 27-मार्च-2023

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

बिहार बोर्ड के मैट्रिक परिणाम 31 मार्च से पहले आने की उम्मीद है। इसके पहले बोर्ड तारीख और समय का एलान करता है। जिसके बाद ही रिजल्ट जारी किया जाता है।

08:42 पूर्वाह्न, 27-मार्च-2023

Bihar Board 10th Result Live: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट का एलान जल्द, जानें कब-कहां आएंगे नतीजे?

बिहार बोर्ड 10 थ रिजल्ट 2023 तारीख: बिहार बोर्ड के मैट्रिक परिणाम का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों का इंतजार आज खत्म हो सकता है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से 10वीं कक्षा का परिणाम जारी किए जाने हैं।  हालांकि, पहले रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की घोषणा की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here