Home Bihar Bihar Board 10th Result : औरंगाबाद की रामायणी राय बिहार टॉपर, प्रज्ञा कुमारी थर्ड, टॉप 5 में जिले के 4 छात्र

Bihar Board 10th Result : औरंगाबाद की रामायणी राय बिहार टॉपर, प्रज्ञा कुमारी थर्ड, टॉप 5 में जिले के 4 छात्र

0
Bihar Board 10th Result : औरंगाबाद की रामायणी राय बिहार टॉपर, प्रज्ञा कुमारी थर्ड, टॉप 5 में जिले के 4 छात्र

[ad_1]

औरंगाबाद: एक ओर जहां इंटरमीडिएट ( बिहार बोर्ड परिणाम 2022 ) में लगातार 2 वर्षों से दाउदनगर अनुमंडल ने बिहार टॉप ( Bihar Board 10th Topper ) दिया है तो वहीं, इस वर्ष बिहार मैट्रिक ( बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट ) की परीक्षा में भी दाउदनगर अनुमंडल के दो छात्राओं ने टॉप 5 में जगह बनाई है। गुरुवार को घोषित हुए रिजल्ट में दाउदनगर अनुमंडल के पटेल हाई स्कूल की छात्रा रामायणी राय ( Bihar Board Topper Ramayani Rai ) ने 487 अंक लाकर बिहार में पहला स्थान प्राप्त किया है।

वहीं, गोह की ही छात्रा प्रज्ञा कुमारी ने 485 अंक लाकर तीसरा स्थान ( प्रज्ञा कुमारी थर्ड टॉपर ) प्राप्त किया है। अनुग्रह इंटर स्कूल औरंगाबाद के छात्र शम्भू कुमार ने 481 अंक प्राप्त कर सातवां स्थान प्राप्त किया। प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल गोह ( प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल गोहो ) की तृप्ति राज ने 479 अंक प्राप्त कर 9वां स्थान हासिल किया है।

Bihar Board 10th Result : टॉप 10 में 47 स्टूडेंट, सबसे अधिक लड़कों की संख्या

बिहार बोर्ड द्वारा जारी निकले रिजल्ट में टॉप 10 में तीन छात्राओं और एक छात्र ने अपना स्थान बनाने में कामयाबी हासिल की है, जिसको लेकर जिले के शिक्षाविदों और सामाजिक कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है और सभी को बधाई संदेश दिए जा रहे हैं।

Bihar Board Matric Result : औरंगाबाद की रामायणी राय बिहार टॉपर, रजौली की सानिया और मधुबनी के विवेक बने सेकंड टॉपर

गौरतलब है कि इस वर्ष बिहार बोर्ड की परीक्षा में 16.11 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिनमें 79.88 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। बिहार बोर्ड ने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा 17 से 24 फरवरी के बीच संपन्न करा ली थी और 25 फरवरी से कॉपी का मूल्यांकन शुरू कर दिया था। इतनी जल्दी रिजल्ट देकर बिहार बोर्ड ने एक बार फिर मिसाल कायम किया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here