Home Bihar Bihar assembly budget session : CM नीतीश विधानसभा में गिनाने लगे बिहार में कब्रिस्तानों की संख्या, उठकर भागे तेजस्वी यादव समेत तमाम विपक्षी नेता

Bihar assembly budget session : CM नीतीश विधानसभा में गिनाने लगे बिहार में कब्रिस्तानों की संख्या, उठकर भागे तेजस्वी यादव समेत तमाम विपक्षी नेता

0
Bihar assembly budget session : CM नीतीश विधानसभा में गिनाने लगे बिहार में कब्रिस्तानों की संख्या, उठकर भागे तेजस्वी यादव समेत तमाम विपक्षी नेता

[ad_1]

पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से पूछे गए सवालों का जवाब देने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि उनकी सरकार ने बिहार में 8000 से ज्यादा कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराई है। बिहार में कब्रिस्तानों की संख्या 9000 तक हो गई है। सीएम नीतीश के इतना बोलते ही विपक्षी विधायक हंगामा करने लगे। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, महबूब आलम समेत तमाम विपक्षी विधायक सदन से वॉकआउट कर गए।

सीएम नीतीश ने बिहार विधानसभा में कहा कि अपराध और विधि व्यवस्था को लेकर लोग कुछ भी बोल देते हैं। संज्ञेय अपराध को लेकर प्रकाशित नेशनल क्राइम रेकॉर्ड ब्यूरो 2020 में आबादी के हिसाब से बिहार 25वें नंबर पर है। जबकि आबादी के हिसाब से बिहार देश में तीसरे नंबर पर और क्षेत्रफल के हिसाब से 12वें नंबर का राज्य है। इसके बावजूद संज्ञेय अपराध के मामले में हम 25वें नंबर पर हैं। 2020 की तुलना में 2021 में हत्या के मामले में 11.14 फीसदी, दंगा के मामलों में 33.16 फीसदी, फिरौती हेतु अपहरण में 11.90 फीसदी और दहेज हत्या में 4.4 फीसदी की कमी दर्ज की गई है।

बिहार में 2020 में हत्या के 2799 कांड दर्ज
सीएम नीतीश ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि जब 2005 में हम लोगों को काम करने का मौका मिला तब फिरौती के लिए अपहरण के 251 मामले दर्ज हुए थे। वहीं 2020 में आकर यह आंकड़ा घटकर 37 पर आ गया है। 2005 में हत्या के 3423 घटनाएं दर्ज हुए, जबकि आबादी करीब 8 करोड़ थी। अब 11 करोड़ से ज्यादा आबादी होने के बाद 2020 में हत्या के 2799 कांड दर्ज हैं।

महिला अपराध में बिहार का स्थाना 30वां
2020 की केंद्रीय की रिपोर्ट के मुताबिक महिला अपराध में राष्ट्रीय औसत 56.5 है। जबकि बिहार में महिला अपराध का औसत 26.3 है। महिला अपराध में बिहार का स्थाना 30वां है। विपक्षी नेताओं ने इसपर टोका तो सीएम नीतीश ने कहा, ‘अरे सुन ना लीजिए, कुछ जानते भी हैं, घर में बैठे रहते हैं, जरा ये सब बात सुन लिया कीजिए। ध्यान दे लीजिए कि बिहार में महिलाओं के प्रति क्या स्थिति है।’

शतरंज में वजीर और जिंदगी में जमीर मर जाए तो खेल खत्म समझो, विधानसभा में तेजस्वी यादव ने CM नीतीश को चिढ़ाया

इसके बाद भी विपक्षी नेता शोर शराबा करने की कोशिश करने लगे तो सीएम नीतीश ने कहा कि आपकी पार्टी का इन सब बातों से कोई मतलब है क्या, आप जनहित की बात क्या जानें। आपको जो मर्जी करे वो कीजिए। अगर ये आंकड़े सही नहीं हैं तो क्या मैं विधानसभा में बोलूंगा, ये मेरी आदत ही नहीं है।
Bihar budget 2022-23 : बिहार वाले नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे नहीं! बैंकों का कर्ज चुकाकर बनाया रेकॉर्ड
‘बिहार पर गौरव कीजिए’
सीएम नीतीश ने विपक्षी नेताओं की तरफ इशारा करते हुए हुए कहा कि हम लोगों पर आप कुछ भी बोलते रहिए, लेकिन अपने बिहार पर गौरव कीजिए कि यहां की स्थित काफी ठीक है। बिहार के लोग उतने गड़बड़ नहीं हैं। आप लोगों से यही कहूंगा कि बाहर जब भी जाइए तो बिहार के हित में बोलिए, यहां तो कुछ भी बोलते हैं वह ठीक है।

महिला अपराध में बिहार 13वें नंबर पर
सीएम नीतीश ने कहा कि 2005 में महिला अपराध में बिहार 13वें नंबर पर था। बिहार में सांप्रदायिक सौहार्द्र का माहौल कायम है। आप लोग इक्का-दुक्का बात को लेकर केवल चर्चा करते हैं। फिलहाल बिहार में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने के नगण्य मामले हैं। विपक्ष की ओर इशारा करते हुए सीएम नीतीश ने पूछा कि पहले कब्रिस्तान की घेराबंदी कितनी होती थी। हम लोगों को जब काम करने का मौका मिला तब सर्वेक्षण कराकर 8000 से ज्यादा कब्रिस्तान की घेराबंदी कराई। बिहार में कब्रिस्तानों की संख्या 9000 तक पहुंचा दी गई है। सीएम नीतीश की बात को बीच में रोककर आरजेडी के नेता सदन से वॉकआउट कर गए। इसपर सीएम नीतीश ने कहा कि हम आपकी बात सुनते रहें और आप बाहर जाइएगा।
तेजस्वी यादव जैसी बातें क्यों कर रहे हैं ललन सिंह? JDU अध्यक्ष बोले- ‘बिहार में BJP के साथ परिस्थितिवश गठबंधन’
बिहार में 12 लाख प्रथम डोज और 5 करोड़ 2 लाख लोगों को लगे कोरोना टीका
इससे पहले राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि महामहिम की कही बातों में कुछ का अलग से चर्चा करना जरूरी है। हमलोग 2019-20 से ही कोविड 19 के दौर से गुजर रहे हैं। हमें इसके लिए सतर्क रहने की जरूरत है। मंगलवार तक की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में केवल 279 लोग कोविड पॉजिटिव बच गए हैं। इससे यही पता चलता है कि कुछ ही दिनों में हम लोगों को कोरोना से मुक्ति मिल जाएगी। अब तक बिहार में 6 करोड़ 93 लाख से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्टिंग हो चुका है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रति 10 लाख की आबादी पर कोरोना टेस्टिंग से बिहार में 44 हजार ज्यादा जांच हुए हैं। बिहार में प्रति 10 लाख की आबादी पर छह लाख दो हजार 570 जांच हुए हैं। 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को बिहार में 6 करोड़ 12 लाख प्रथम डोज और 5 करोड़ 2 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है।
Bihar vidhan sabha budget session 2022 updates : BJP विधायक संजय सरावगी ने विधानसभा में अपनी ही सरकार से भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस को लेकर पूछ लिया सवाल
18 साल से कम आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन देने में भी बिहार में अच्छा काम हुआ है। बिहार के 48 लाख 35 हजार बच्चों को पहला और 13 लाख 75 हजार बच्चों को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है। बिहार में कुल मिलाकर 12 करोड़ 87 हजार 334 लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

बिहार में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के 11 हजार एक सौ परिजनों को राज्य सरकार की तरफ से 498 करोड़ 47 लाख रुपये बांटे जा चुके हैं। कोरोना के चलते जो बच्चे या बच्चियां अनाथ हो गए हैं उन्हें प्रति महीने 1500 रुपये का अनुदान दिया जा रहा है। यह 3 जून 2021 से लागू है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here