Home Bihar Bihar Agnipath Scheme Protest : ‘ये आरजेडी के गुंडे करा रहे’, बिहार में बवाल पर गिरिराज सिंह का सीधा वार

Bihar Agnipath Scheme Protest : ‘ये आरजेडी के गुंडे करा रहे’, बिहार में बवाल पर गिरिराज सिंह का सीधा वार

0
Bihar Agnipath Scheme Protest : ‘ये आरजेडी के गुंडे करा रहे’, बिहार में बवाल पर गिरिराज सिंह का सीधा वार

[ad_1]

पटना : केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme Protest Bihar) को लेकर बिहार में बवाल और प्रदर्शन का दौर थमता नहीं दिख रहा। शुक्रवार सुबह उपद्रवियों ने समस्तीपुर में जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस को फूंक डाला तो लखीसराय में विक्रमशिला एक्सप्रेस को आग के हवाले कर दिया। इधर, बिहार समेत देश के कई इलाकों में जारी हंगामे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh Targets RJD) ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि आरजेडी के गुंडे ऐसा करा रहे। उन्होंने कहा कि मैं राज्य सरकार से आग्रह करूंगा कि चिन्हित किया जाए कि हंगामा कर रहे गैर विद्यार्थी कितने लोग हैं।

गिरिराज सिंह ने आरजेडी पर साधा निशाना
गिरिराज सिंह ने बिहार में हो रहे हंगामे और प्रदर्शन के पीछे विपक्षी पार्टी आरजेडी पर निशाना साधा है। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि जो बवाल किया जा रहा, वहां आरजेडी के गुंडे सक्रिय हैं। राज्य सरकार से आग्रह करूंगा कि छात्रों को ढाल बनाकर हिंसा की जा रही। हिंसा करने वालों में गैर छात्रों को चिह्नित करना जरूरी है।

Agnipath Protest Bihar : चेहरे पर नकाब, हाथ में लाठी, माचिस और तीली.. देश की संपत्ति को आग लगाने वाले ये कैसे अग्निवीर?

‘पहचान किया जाए हंगामा कर रहे गैर विद्यार्थी कितने लोग’
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि ‘अग्निपथ वो है जिसमें नौजवानों को बेहतर रोजगार की व्यवस्था की गई है। स्किल्ड फॉर जॉब, रेडी टू जॉब होगा। मैं राज्य सरकार से आग्रह करूंगा कि चिन्हित किया जाए कि हंगामा कर रहे गैर विद्यार्थी कितने लोग हैं। ये राजनीतिक दलों के लोगों ने विद्यार्थियों को ढाल बनाकर राष्ट्रीय संपत्ति को जलाने का काम किया, बर्बाद करने का काम किया।’ उन्होंने कहा कि लोग ‘अग्निवीर’ को समझें। इसमें बेहतर रोजगार देने की व्यवस्था की गई है। इसमें स्किलिंग की अलग व्यवस्था की गई है। जो लोग नहीं समझे हैं वो समझने का प्रयास करें। जहां हंगामा हुआ वहां सरकार उनकी पहचान कर कार्रवाई करें। बिहार में हंगामे को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि ये आरजेडी के गुंडे करा रहे हैं।

‘अग्निपथ’ पर बिहार NDA! JDU के विरोध के बीच बचाव में उतरी BJP, नीतीश को सुशील मोदी की सलाह

लखीसराय-समस्तीपुर और भोजपुर में ट्रेन को किया आग के हवाले
बिहार में सैन्य अभ्यर्थियों का बवाल तीसरे दिन उपद्रव की शक्ल ले चुका है। हाल ये है कि लखीसराय रेलवे स्टेशन पर सैन्य अभ्यर्थियों ने खौफ का माहौल बना दिया यहां अभ्यर्थियों ने पूरी विक्रमशिला एक्सप्रेस को आग के हवाले कर दिया। ट्रेन धू-धूकर जल गई लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी कि वो उपद्रवी अभ्यर्थियों को रोक सके। भोजपुर और समस्तीपुर में भी ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया। बेगूसराय के बलिया लखमीनिया स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने आगजनी और तोड़फोड़ की।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here