Home Bihar Bihar Accident : बेगूसराय में वैशाली जैसा हादसा, शादी समारोह की पूजा में घुसी बस, छह घायलों की हालत गंभीर

Bihar Accident : बेगूसराय में वैशाली जैसा हादसा, शादी समारोह की पूजा में घुसी बस, छह घायलों की हालत गंभीर

0
Bihar Accident : बेगूसराय में वैशाली जैसा हादसा, शादी समारोह की पूजा में घुसी बस, छह घायलों की हालत गंभीर

[ad_1]

बेगूसराय: वैशाली जैसा सड़क हादसा बेगूसराय में भी हुआ है। शादी समारोह के मटकोर में लोग शामिल थे, तभी तेज रफ्तार बस ने भीड़ में कई लोगों को कुचल दिया। इस घटना में 6 लोग घायल हो गए हैं। घटना से नाराज आक्रोशित लोगों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की। इस दुर्घटना में 6 दर्जन लोग जख्मी हुए हैं। जिन्हें आनन-फानन में पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। नगर थाना क्षेत्र के बलिदानी दुर्गा स्थान के समीप एनएच 31 की घटना है।

मटकोर के लिए जा रहे थे लोग
बताया जा रहा है कि अशोक नगर पोखरिया निवासी जगदीश पासवान की बेटी की गुरुवार की रात शादी होने वाली थी। इसी को लेकर रिश्तेदार, परिजन और मोहल्ले के करीब 60 की संख्या में महिला-पुरुष-बच्चे मटकोर करने के लिए बलिदानी दुर्गा स्थान के पास एनएच से गुजर रहे थे। सभी लोग डीजे की धुन पर थिरक रहे थे और खुशियां मना रहे थे। तभी खातोपुर के तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर भीड़ को कुचल दिया।

हादसे के बाद बस में तोड़फोड़
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बस और उसके खलासी को पकड़ लिया और बस में जमकर तोड़फोड़ की। बस के अगले हिस्से का शीशा टूट गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खलासी को हिरासत में ले लिया और बस को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में अशोक नगर पोखरिया निवासी महिपाल पासवान के 17 वर्षीय पुत्र बीएससी के छात्र कमल नयन का दाहिना पैर टूट गया और सर में फ्रैक्चर है।

किसी का पैर टूटा तो किसी का सिर फटा
वहीं, महेंद्र पासवान की पत्नी श्यामल देवी का पैर टूट गया। रघुवीर पासवान की दस वर्षीय पुत्री मीठी कुमारी का सिर फट गया। घायल होने वालों में लड़की, महिला, युवक समेत छह लोग शामिल हैं। घटना के बाद से शादी समारोह की खुशियां मायूसी में तब्दील हो गई। हालांकि, गनीमत रही कि इस घटना में सभी की जान बच गई है।

रिपोर्ट- संदीप कुमार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here