
[ad_1]

घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के बेगूसराय में मालगाड़ी ट्रेन से कटकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर स्थित बरौनी कटिहार रेल खंड की है। मृतक युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 36 झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले दीपक कुमार (22) के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि युवक शौच के लिए जा रहा था। तभी रेलवे लाइन पार करने के दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची। फिर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया जा रहा है कि दीपक कुमार अपने परिवार में इकलौता बेटा था। वह फुटपाथ से चुने गए कूड़े को बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था।
[ad_2]
Source link