[ad_1]
अस्पताल ले जाने के दौरान महिला ने रास्ते में तोड़ा दम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। बखरी थाना क्षेत्र के सोनवा गांव के पास तेज रफ्तार वाहन ने एक बाइक सवार महिला को कुचल दिया। इसके बाद अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक मामूली रूप से घायल हुआ है। मृतका की पहचान छौराही थाना क्षेत्र अंतर्गत सावंत मोईन टोला निवासी नरेश यादव की पत्नी कविता देवी के रूप में की गई है।
महिला की मौत के बाद गम में डूबे परिजन
परिजनों ने बताया कि कविता एक युवक के साथ बाइक से अपने मायके श्राद्धकर्म में जा रही थी। तभी सोनवा गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। फिर परिजन उसे इलाज के लिए आनन-फानन में घटनास्थल से उठाकर एक निजी अस्पताल ले जा रहे थे। तभी रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, कविता अपनी मां के श्राद्धकर्म में जा रही थी। तभी यह हादसा हो गया। फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया। घटना की जानकारी मिलने पर बखरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
[ad_2]
Source link