
[ad_1]

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीतामढ़ी में परवेज मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने खुलासा किया कि परवेज की हत्या किसी और नहीं बल्कि उसकी गर्लफ्रेंड ने ही करवाई। पुलिस ने बताया कि परवेज ने अपनी गर्लफ्रेंड का गंदा वीडियो बना लिया था। इसको लेकर वह उसे लगातार ब्लैकमेल करता था। यह बात उसकी गर्लफ्रेंड को नागवार गुजरी। उसने मो. नवीजन और राकेश पटेल के साथ मिलकर साजिश रचा। इसके बाद परवेज को मौत के घाट उतार दिया।
गंदा वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था
पुलिस ने बताया कि परवेज हत्याकांड के बाद स्पेशल टीम का गठन किया गया। वैज्ञानिक अनुसंधान के दौरान पता चला कि परवेज का अनीसा खातून नाम की महिला (बेला थाना क्षेत्र निवासी निजामुद्दीन की पत्नी) से 6 साल से अवैध संबंध चल रहा था। इस कारण अनीसा के पति ने भी उसे छोड़ दिया था। इसी बीच परवेज ने अनीशा का गंदा वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल करने लगा। अनीसा बार-बार परवेज से वीडियो हटाने की करने की गुहार लगा रही थी लेकिन परवेज नहीं माना। उसके साथ लगातार गलत करता था।
गला रेतकर मार डाला और लाश को फेंक दिया
इसके बाद तंग आकर अनीसा गांव के दो युवक से मिली और हत्या की साजिश रची। इसी बीच अनीसा ने परवेज को मिलने के लिए बुलाया। परवेज आया तो राकेश पटेल ने परवेज को गला रेतकर मार डाला और लाश को नेपाल बॉर्डर के पास फेंक दिया। पुलिस ने कहा कि छापेमारी कर अनीसा और राकेश पटेल गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।
[ad_2]
Source link